बांसवाडा जिला पुलिस की एक और बड़ी कार्यवाही, 5 लाख सत्तर हजार एक सौ चालीस रुपये की लूट, का खुलासा कर दो युवको को किया गिरफ्तार,

0
1239
1 po gadhi thana ci WhatsApp Image 2023 03 10 at 7.10.54 PM
1 po gadhi thana ci WhatsApp Image 2023 03 10 at 7.10.54 PM

BN बांसवाड़ा न्यूज़ से सईद मिर्ज़ा हिंदुस्तानी की रिपोर्ट – मामला कुछ यु इस तरह का है कि बांसवाड़ा जिला के गढ़ी थाना क्षेत्र में ढ़ाई वर्ष पीछे- 30- 10 -2020 की रात्रि 8 बजे बाद शराब ठेका के सेल्स विजय सिंह पिता लक्ष्मण सिंह एवं विनोद पिता दिनेश 5 लाख सत्तर हजार एक सौ चालीस रुपयों का केश कलेक्शन बेग में लेकर परतापुर ऑफिस जा रहे थे ,तो रास्ते में दो व्यक्ति आये व कहने लगे की गाडी एक साईड चला, दिख नही रहा है ऐसा कहते ही बाईक को लात मारी जिससे बेलेन्स बीगडने से बाईक सहीत दोनों प्रार्थी विजय सिंह पिता लक्ष्मण सिंह एवं विनोद पिता दिनेश, निचे गिर गये, तो बदमाशो ने शराब ठेका के सेल्स विजय सिंह पिता लक्ष्मण सिंह एवं विनोद पिता दिनेश से मारपीट कर लुटेरों ने 5 लाख सत्तर हजार एक सौ चालीस रुपये लुट लिये ,

साथ ही विनोद का मोबाईल भी छिन कर भाग गए
और उसके के बाद बाईक पर दो बदमाश और आए और उन्होंने भी प्रार्थियों से मारपीट कर एवं प्रार्थी विनोद की आख मे मिर्ची डाल दी और चारो लुटेरें वहा से फरार हो गए , इसी तरह आबापुरा क्षेत्र में हुई लूट के पश्चात, बांसवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह द्वारा उसी सन्दर्भ में पूर्व में हुई इस प्रकार लूट की घटनाओ का खुलासा करने हेतु सभी थाना अधिकारियोंको निर्देशित किया गया, कानसिंह भाटी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला बांसवाडा एवं
सूर्य वीर सिंह राठौड, वृत्ताधिकारी वृत्त बांसवाड़ा के निर्देशन में पुलिस टीमो का गठन जांच कर शुरू की तो मुखबिर की सूचना के आधार पर
संदिग्ध नरेश पिता राजीया जाति बामणिया आदिवासी उम्र 30 साल निवासी पीलियाघाटीनवागाव पुलिस थाना गढी एवं बापुलाल पिता रामलाल जाति मईडा उम्र 26 साल निवासी नवागाव पुलिस थाना गढी जिला बांसवाडा से पूछताछ कर गिरफ्तार कर जिन्हे बापर्दा न्यायालय जे एम कोर्ट गढी मे पेश किया गया, अभियुक्त नरेश बामणिया से लूटा माल व् मोबाईल बरामद किया गया है उक्त अभियुक्तगणो से गहनता से अनुसंधान करने हेतु न्यायालय से पीसी रिमाड प्राप्त किया गया ,
जिससे अन्य और भी लूट की वारदातो का खुलासा होने की संभावना हो सकती है , अन्य शामिल आरोपी साथीयों की सरगर्मी से तलाश जारी है,बासंवाड़ा जिला पुलिस द्वारा Banswaranews.in

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here