banswaranews.in – जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने विधानसभा में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग (मांग संख्या-30) की अनुदान मांग पर हुई बहस का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि राजस्थान राज्य सरकार जनजाति क्षेत्र के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है, और रहेगी, जब जब भी हमने जो मांग की उसको सूबे के मुख्य मंत्री अशोक गेहलोत ने पूरी की है , और आज भी हमारी इन मांगो को पूरी की है , जनजाति क्षेत्रीय विकास समिति विभाग इसी के साथ जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की 283 अरब, 56 करोड़ 38 लाख 15 हजार रुपयों की अनुदान मांगे ध्वनिमत से पारित एवं पहली बार स्मार्ट क्लासेज के माध्यम से 20 हजार विद्यार्थियों को मिल रही है कि कंटेंट लर्निंग, साथ ही राज्य सरकार ने जनजाति विभाग के लिए प्रथम कैडर की दी स्वीकृति, 10,367 वन अधिकार के व्यक्तिगत पट्टे जारी किए, जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री अर्जुन सिंह बामनिया की पहल से राजस्थान एवं वागड़ वासियों को और भी कई विकास के कार्यो की उम्मीद है,- सईद मिर्ज़ा हिंदुस्तानी की रिपोर्ट,जन हित देश हित में हमारे न्यूज़ चैनल – banswara news channel को ,yutube , facebook , tweetar , telegram , पर भी देखे