भारतीय ट्रायबल पार्टी ब्लॉक कुशलगढ़ से उपखंड अधिकारी कुशलगढ़ को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया।

0
161
WhatsApp Image 2023 03 15 at 1.16.09 PM 1
WhatsApp Image 2023 03 15 at 1.16.09 PM 1

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – भारतीय ट्रायबल पार्टी ब्लॉक कुशलगढ़ से उपखंड अधिकारी कुशलगढ़ को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया जिसमें पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित पूर्व स्पीकर कैलाश मेघवाल द्वारा सदन में आदिवासियों को नक्सली कहा गया यह संपूर्ण आदिवासी समाज का अपमान है आजादी के 75 वर्ष के उपरांत आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों को लागू नहीं करना तथा आदिवासियों के साथ बढ़ते अन्याय अत्याचार और शोषण के खिलाफ आवाज उठाना और भील प्रदेश की मांग करने पर आदिवासियों को नक्सलवादी के रूप में परिभाषित करना संवैधानिक प्रक्रिया के विरुद्ध है राजस्थान मध्य प्रदेश गुजरात और महाराष्ट्र की आदिवासी क्षेत्र में निवास करने वाले प्रत्येक नागरिक को भील प्रदेश की मांग करने का संवैधानिक अधिकार है तथा शोषण अन्याय अत्याचार के लिए आवाज उठाना संवैधानिक अधिकार है इस प्रकार की टिप्पणी करना निंदनीय है भारतीय ट्रायबल पार्टी मांग करती है की पूर्व स्पीकर कैलाश मेघवाल सदन में रखी अपनी बात वापस ले और संपूर्ण आदिवासी समाज से माफी मांगे उक्त टिप्पणी के लिए जिम्मेदार पूर्व स्पीकर पर कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्यवाही की जावे। ज्ञापन देते समय उपस्थित बीटीपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विजय मईडा, जिला महासचिव तेरचंद्र अड, छोटी सरवा मंडल अध्यक्ष जगदीश डिंडोर, उपाध्यक्ष शानू बीटीटीएस जिला अध्यक्ष नारायण, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष महेश बारिया, कुशलगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष दीपक कटारा, ब्लाक महासचिव राजेंद्र डोडियार, संगठन मंत्री देवीलाल ,ब्लॉक उपाध्यक्ष रमेश, नगर उपाध्यक्ष अल्लारखा पठान, मंडल अध्यक्ष देवीलाल लासुण, वाल सिंह, प्रमोद मूवी, लिंबाराम , कालू सिंह, सुभाष,आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here