भारतीय थलसेना का चीता हेलीकॉप्टर क्रैश,दोनों पायलट लापता,अरुणाचल प्रदेश में बचाव अभियान जारी,

0
244
helicopter 650x400 71452868278
helicopter 650x400 71452868278
blob:https://web.whatsapp.com/36c84f3a-b315-4bd0-96f4-ef3b180d1b66

BN banswaranews – अरुणाचल प्रदेश में गुरुवार को थलसेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि ये हादसा मंडाला हिल्स के पास बोमडिला में हुआ है, सूत्रों के अनुसार इसमें दो पायलट हो सकते है ,इस हादसे के बाद पायलट का कही पता नहीं चला है ,बल्कि यु कहे कि घटनास्थल से दोनों ही पायलट लापता है, उसकी तलाश के लिए सेना ने तेजी से राहत व् बचाव अभियान शुरू कर दिया है, गुवाहाटी में डिफेंस P R O लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर बोमडिला के पास से उड़ान के लिए गया था, प्रातः सुबह करीब 9. बजे के बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल से इसका संपर्क टूट गया, यह हेलीकॉप्टर हादसा बोमडिला के पश्चिम में मंडाला क्षेत्र के पास क्रैश हुआ है पायलट की तलाश जारी है उसका [पता लगाने के लिए खोजी दल सरगर्मी से तलाश कर रहा है

https://banswaranews.in/wp-content/uploads/2022/10/1.512-new-1-scaled.jpg

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here