BN बांसवाड़ा न्यूज़ – दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति व आंचल चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा हाउसिंग बोर्ड हनुमान मंदिर बांसवाड़ा पर आज दो बेटियों के कन्यादान में सहयोग किया गया जिसमें एक बिटिया बम पाड़ा गांव की प्रियंका दूसरी बिटिया पप्पू पारोली से दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका साक्षी दक ने बहनों को संबोधित करते हुए कहा हमें आवश्यकता वाले परिवारों की बेटियों के कन्यादान में खुले मन से सहयोग करना चाहिए ताकि समाज में एकरूपता आ सके । यह कार्य हमें निरंतर करना है ऐसे पुण्य कार्य में नसीब वाले ही सहयोग कर पाते हैं। हम अपनी खुशी बता नहीं सकती 57 वी बेटी के कन्यादान में सहयोग करने का मौका हम सब बहनों को मिला है ।विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा के जिला प्रचार व प्रसार प्रमुख तरुण कुमार अडीचवाल ने बताया कि उत्तर कार्यक्रम में दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका साक्षी दक, मातृशक्ति जिला सत्संग प्रमुख मिथिलेश कौशिक ,जिला बालसंस्कार साधना देवड़ा, मीनाक्षी भट्ट ,प्रीति गोयल, राजेश्वरी चौधरी, कमलेश शक्तावत, अंजना मैथानी, सावित्री शर्मा, सुनीता कौशिक, दीपक खत्री, मीना जागीर ,रानी गहलोत, सर्मिष्ठा आचार्य ,पिनाक्षी द्विवेदी, आदि बहनों ने मिलकर बेटी की विदाई के शादी के मेहंदी के गीत गाए और नृत्य किया ।इस अवसर पर कन्यादान स्वरूप बिटिया को लोहे की पेटी ,पायल बिछिया, सिंगार का सामान, गिफ्ट आइटम ,बर्तन ,कपड़े, वर के लिए पेंट शर्ट ,लिफाफा और श्रीफल भेंट किया। यह जानकारी तरुण कुमार अडीचवाल जिला प्रचार व प्रसार प्रमुख।
