आदि तीर्थंकर आदिनाथ भगवान की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई।

0
172
WhatsApp Image 2023 03 16 at 12.39.14 PM 1
WhatsApp Image 2023 03 16 at 12.39.14 PM 1

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – नोगामा प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान की जयंती आज नोगामा नगर में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई प्रातः 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर ,1008 भगवान महावीर समवशरण मंदिर, सुखोदय तीर्थ नसिया जी में भगवान की विशेष शांति द्वारा अभिषेक किया गया अभिषेक करने का प्रथम सौभाग्य गांधी चर्चित प्रीतेश पंचोरी संकल्प कैलाश गांधी हित दीपेश जी पंचोरी दीपेश विनोद जी पंचोरी दीपक अमृत लाल जी को प्राप्त हुआ अभिषेक के बाद मंदिर जी में पालना झूला का कार्यक्रम हुआ प्रथम पालना झूलन का सौभाग्य पंचोरी संदीप विनोद नानावटी कुसुम लता सुभाष चंद्र पंचोरी भरत अमृत लाल जी को मिला फालना झूलन के बाद श्री जी को गनीगोटी में विराजमान कर गाजे-बाजे के साथ विशाल शोभा यात्रा नगर भ्रमण को निकले सभी धर्म प्रेमी बंधुओं ने अपने अपने आंगन में रंगोली सजाकर आरती उतार कर श्रीजी की अगवानी की इस अवसर पर महिलाओं द्वारा केसरिया वस्त्रों में एवं पुरुष सफेद वस्त्रों में गरबा नृत्य किया, जुलूस नया फला होते हुए 1008 भगवान महावीर समवशरण मंदिर पहुंचा जहां पर सभी धर्म प्रेमी बंधुओं ने मंदिर जी में दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया शोभा यात्रा तालाब बस स्टैंड होते हुए पुनः आदिनाथ मंदिर जी पहुंची जहां पर श्रीजी को वेदी में विराजमान कर महिला पुरुषों ने वाद्य यंत्रों के मधुर स्वर लहरों के साथ भगवान आदिनाथ की पूजन की इस अवसर पर दानदाताओं ने दान की राशि की घोषणा की पंडित रमेश चंद्र गांधी वीणा दीदी भरत पंचोली आशीष पंचोली के सानिध्य में कार्यक्रम का संचालन हुआ इस अवसर पर, कोषाध्यक्ष रमनलाल पिडा रमिया, नवयुग मंडल अध्यक्ष मुकेश गांधी नरेश पिडारमिया ने सभी का आभार प्रकट किया जुलूस व्यवस्था में पुलिस प्रशासन का भी सहयोग प्राप्त हुआ ,उक्त जानकारी जैन समाज प्रवक्ता सुरेश चंद्र गांधी द्वारा दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here