राजकीय महाविद्यालय गोविंद गुरु के मुख्य द्वार पर बांसवाड़ा को संभाग बनाए जाने पर आतिशबाजी एवं मिठाई खिला कर खुशी मनाई गई।

0
152
WhatsApp Image 2023 03 18 at 2.44.36 PM
WhatsApp Image 2023 03 18 at 2.44.36 PM

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – आज एसटीएससी छात्र संगठन एवं एनएसयूआई के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय महाविद्यालय गोविंद गुरु के मुख्य द्वार पर बांसवाड़ा को संभाग बनाए जाने पर आतिशबाजी एवं मिठाई खिला कर खुशी मनाई गई छात्र संघ जिला अध्यक्ष प्रकाश बामणिया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे बांसवाड़ा में संभाग बनने की खुशी है छात्र संघ राजस्थान सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करता है अरविंद सीता डामोर ने बताया कि विकास के नए आयाम स्थापित होंगे एवं संभाग की जनता को इसका पूर्ण लाभ मिलेगा एनएसयूआई जिला अध्यक्ष आसिफ खान ने कहा की राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री जन नायक अशोक गहलोत ने जो वादा किया था उसको पूरा किया इस मौके पर छात्र संगठन छात्र नेता जितेंद्र सिंह डोडियार, निकेश चरपोटा, जिला संगठन मंत्री कांतिलाल निनामा, विशाल मईडा, विनोद निनामा, बादल बामणिया, राहुल कटारा, मनोज, अंकित निनामा, अखिल, गौरव, कल्पना, मोनिका, सीता, रोनिका,आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here