विद्यालय विद्या निकेतन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भारत नगर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

0
144
WhatsApp Image 2023 03 18 at 4.12.03 PM
WhatsApp Image 2023 03 18 at 4.12.03 PM

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – स्थानीय विद्यालय विद्या निकेतन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भारत नगर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
समारोह के मुख्य अतिथि प्रमुख समाज सेवी श्रीमान प्रकाश जोशी रहे यह विशेष समारोह स्थानीय विद्यालय की सत्र 2020_2021 की बहना काजल जोशी जिसमें बारहवीं बोर्ड परीक्षा में 100℅ अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया था जिसको प्रियदर्शनीय एवार्ड प्राप्त हुआ जिसमें बहना को एक लाख रुपये का नगद पुरुस्कार प्राप्त हुआ और इंस्पायर एवार्ड में चयन होने पर विद्यालय द्वारा बहना का सम्मान किया गया साथ ही वर्तमान सत्र में कक्षा ग्यारहवीं में अध्यनरत बहना सादगी जोशी को विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित अखिल भारतीय निबंध प्रतियोगिता में तरूण वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया दोनों मेघावी बहनाओं का सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रकाश जोशी ने किया अतिथि स्वागत एवं परिचय संस्था प्रधान ममता अधिकारी ने किया कार्यक्रम में बहना काजल जोशी ने अपने विचार व्यक्त किए काजल बहना यह एवार्ड कैसे प्राप्त किया उसने किस प्रकार से दिनचर्या बनाकर अध्ययन किया तथा उसमें परिवार और विद्यालय की भुमिका को विद्यालय की सभी बहनाओं के साथ साझा किया संचालन और आभार धर्मेन्द्र कुमार शर्मा ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here