BN बांसवाड़ा न्यूज़ – भारतीय जनता पार्टी बांसवाड़ा जिले की संगठनात्मक बैठक भाजपा कार्यालय पर आहुत की गयी।
मीडिया प्रभारी गौरव सिंह राव ने बताया की बैठक पार्टी जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह राव की अध्यक्षता में एवं जिला संगठन प्रभारी दिनेश भट्ट एवं संगठन सह प्रभारी व चितौड़गढ उप जिला प्रमुख भुपेंद्र सिंह बडोली के आतिथ्य में पार्टी कार्यालय पर संपन्न हुई।बैठक में सरकार की नाकामी को लेकर आगामी माह में राजस्थान के सभी 33 जिलो में जिला कलेक्ट्रेट का घेराव करने के क्रम मे बांसवाड़ा जिले में भी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में पार्टी जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह राव ने बताया की राजस्थान के सभी जिलों में पार्टी के द्वारा जिला कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा एवं प्रत्येक विधानसभा से अधिक से अधिक संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा जनता को लाया जाएगा।बैठक में राव ने बताया कि आने वाले समय में प्रधानमंत्री नरैन्द्र मोदी के मन की बात का 100 वा संस्करण का प्रसारण होने वाला है जो प्रत्येक विधानसभा में 100 स्थानों में सुना जाएगा एवं 100 कार्यकर्ताओं के द्वारा सुना जाएगा। बैठक में जिला संगठन प्रभारी दिनेश भट्ट ने बताया कि आने वाले विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव पार्टी को मजबूत करने हेतु फोटो युक्त बूथ समिति एवं पन्ना प्रमुख के कार्य को मजबूती से धरातल पर उतारने की आवश्यकता है एवं आने वाले समय में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा मंडलों के दौरा कर मंडल की टीम एवं शक्ति केंद्र की टीम एवं बुथ समिति का सत्यापन करना एवं मंडल के सभी शक्ति केंद्र पर पन्ना प्रमुख के एवं फोटो युक्त बूथ समिति का सम्मेलन अप्रेल माह में होने को है एवं पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है कि पार्टी के कार्य में अपना सहयोग करें। भट्ट ने बताया की आगामी माह में कलेक्ट्रेट घेराव को लेकर संख्या को लाने के साथ बुथ की कमेटी के साथ मोर्चा को भी अपना सहयोग करना।भट्ट ने बताया कि मोर्चा को जिला टीम के साथ मंडलों में कार्य करने की आवश्यकता है। मंडल पर मोर्चा की बैठक नहीं होना चिंता का विषय है।सह प्रभारी भुपेंद्र सिंह बडोली ने बताया कि आगामी समय में पार्टी बैठक का दौरा बुथ समिति तक होगी।भारतीय जनता पार्टी जिला बैठक में प्रत्येक जिला पदाधिकारी को 03 मंडल में प्रवास कर मंडल अध्यक्ष के साथ मिलकर मंडल में पार्टी के कार्य को मजबूती प्रदान करना है एवं मोर्चा प्रकोष्ठ की टीम भी मंडल स्तर पर बनानी है।बैठक में डाटा प्रबंधन की टीम को भी अलग से जिम्मेदारी दी गई जिन्हें पार्टी के प्रत्येक कार्य को मंडल अध्यक्ष के साथ मिलकर डाटा एकत्रित कर सुची तैयार करने है। बैठक का संचालन जिला महामंत्री मूकेश रावत ने किया। ईस अवसर पर पुर्व जिलाध्यक्ष ओम पालीवाल, मनोहर पटेल, जिला महामंत्री लालसिंह पाटीदार, जगमाल सिंह चोहान, पुर्व मंत्री दलीचन्द मईडा, भीमाभाई डामोर, पुर्व सांसद मानशंकर नीनामा, ऐस टी मोर्चा राष्ट्रिय कार्यकारिणी सदस्य हकरू मईडा, ऐस टी मोर्चा प्रदेश महामंत्री धर्मैन्द्र राठोड, युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष कांतिलाल अहारी, विशैष सम्पर्क प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक लीला पडियार, प्रधान कानहिंग रावत, बलवीर रावत, निर्मला मकवाना सहित जिला पदाधिकारी तथा मण्डल अध्यक्ष उपस्थित थै।