आगामी 25 जून को कांग्रेस करेगी आंदोलन।अपर हाई लेवल केनाल के प्रभावितो को मुआवजा दिलवाने के संबंध में कांग्रेस ने की बैठक । और दिया ज्ञापन। विधायक अर्जुन सिंह बामनिया के नेतृत्व में

0
129
congress banswara
congress banswara

बांसवाड़ा न्यूज़ मिर्ज़ा -जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की गई। जिलाध्यक्ष रमेशचंद्र पंड्या ने कहा कि सभी पदाधिकारीयों का पार्टी की हर बैठक में हर कार्यक्रम में उपस्थित रहना अनिवार्य है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से आह्वान किया है कि संगठन के किसी भी आदेश-निर्देश और स्थापित अनुशासन की उपेक्षा ना करें। हर बैठक को गंभीरता से लेवें और उपस्थिति देकर संगठन के प्रति समर्पण और निष्ठा का परिचय देवें अन्यथा अनुशासनहीन कार्यकर्ता के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। कार्यकारी अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने आगामी पंचायत राज चुनाव और निकाय चुनाव को लेकर कार्यकर्ता और पदाधिकारी से कमर कसने का आह्वान किया । विधायक अर्जुन सिंह बामनिया ने कहा कि जिले में अपर हाई केवल केनाल का जो कार्य चल रहा है उसमें प्रभावित काश्तकार को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है । बारिश का मौसम आने वाला है जल्द किसान को मुआवजा मिल जाए तो किसान अपनी खेती के लिए जमीन तलाश सकेगा अपना टापरा संवार सकेगा और शीघ्र इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो कांग्रेस द्वारा बड़े स्तर पर आगामी 25 जून को आंदोलन किया

congress banswara
congress banswara
आगामी 25 जून को कांग्रेस करेगी आंदोलन
आगामी 25 जून को कांग्रेस करेगी आंदोलन

जायेगा । बैठक के पश्चात जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया । ज्ञापन के मार्फत कांग्रेस का कहना था कि जिला बांसवाडा में हाई लेवल व अपर हाई लेवल केनाल का कार्य चल रहा है जो कि काश्तकारो व कई लोगो की निजी भूमि पर कार्य किया जा रहा है परन्तु ईसका मुआवजा लोगो को नहीं दिया गया है और कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। मौके पर कई लोगो की निजी खातेदारी की भूमि है। साथ ही गैर खातेदारी भूमि है व कई लोगों के पास वन अधिकार के पट्टे है तथा कई लोगों के मकान (आवास) भी है। उक्त सभी काश्तकार व लोगों को जिनकी जमीन पर कार्य किया जा रहा है उन्हे मुआवजा राशि दिलायी जाये तथा जिनके मकान इसमें आते है उनको मुआवजा आवासीय दर पर दिया जाये। मुआवजा की प्रक्रिया प्रारम्भ कीये बिना, मुआवजा दिये बगैर ही कैनाल का काम किए जाने पर लोगो में रोष व आक्रोश व्याप्त है।सारे प्रभावित लोग जो कि ज्यादातर अनुसुचित जनजाति वर्ग के गरीब, किसान, मजदूर है। उनके साथ न्याय करते हुये उन्हें नियमानुसार पहले मुआवजा दिया जावे तत्पश्चात् ही केनाल का कार्य प्रारम्भ किया जावे। प्रभावितों को शीघ्र मुआवजा नहीं देने पर जनहित में जिला कांग्रेस कमेटी बांसवाड़ा को धरना देने विवश होना पड़ेगा। बैठक के पश्चात अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश में मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त कर दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई।पार्टी प्रवक्ता एडवोकेट इमरान खान पठान ने जानकारी दी कि इस दौरान कृष्णपाल सिंह सिसोदिया, केशवचन्द्र निनामा,मणिलाल पटेल, मांगीलाल नायक,नवाब फौजदार, देवबाला राठौड़,ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, अर्जुन पाटीदार,मनोहर खड़िया, अंकित निनामा,शैलेन्द्र वोरा, देवीलाल चरपोटा,भारत मेरावत, विनोद शर्मा,नटवर लबाना,लता निनामा,शाश्वत गरासिया, प्रकाश मईड़ा,अशोक डामोर,शाहरुख खान,मोहन परमार,सईद परवाना, रफीक मंसूरी,न्याजुल्लाह चौहान, हनतोक चरपोटा,गायत्री खाट, डायालाल गर्ग,भैरवलाल मईड़ा, रमनलाल कलाल, रमेशचंद्र डिंडोर, रुक्मणि आर्य,धीरजमल डामोर, गौरव पंड्या,इंद्रराज चरपोटा, जीवनलाल गणावा आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here