बहन को मार डाला जानें भाइयों ने क्यों उठाया ये खौफनाक कदम।

0
171
2675550 untitled 17 copy
2675550 untitled 17 copy

ग्रेटर नोएडा (आईएएनएस)| हिंडन नदी में कुलेसरा पुल के नीचे मिली अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त ककराला गांव निवासी नजमा पुत्री अख्तर के रूप में हुई है। उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी। पुलिस ने इस बात का खुलासा करते हुए नजमा की हत्या करने वाले उसके दोनों भाइयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार बहन के चरित्र पर शक होने कारण उसके दोनों भाइयों ने उसकी गला घोट कर हत्या कर दी थी और शव को हिंडन नदी में फेंक दिया था।
सरताज और शाहरुख ने अपनी बहन नजमा की दुपट्टे से गला घोट कर उसकी हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद उन्होंने शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से हिंडन नदी में फेंक दिया था। शव बहता हुआ थाना ईकोटेक – 3 क्षेत्र में आ गया था। डीसीपी सेंट्रल राम बदन सिंह ने बताया कि 13 मार्च को मिले शव को लेकर पुलिस शिनाख्त में जुटी हुई थी। इसी दौरान 14 मार्च को सूरजपुर थाने पर सरताज नाम के युवक के द्वारा अपनी बहन के गुमशुदा का होने की गुमशुदगी दर्ज कराई गई और उसने शक भी जताया कि जो शव हिंडन नदी में मिला है, वह उसकी बहन का हो सकता है। पुलिस ने इसके बाद सरताज नाम के युवक से पूछताछ करनी शुरू कर दी और जब उसे गहनता से और कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपने भाई शाहरुख के साथ मिलकर अपनी बहन की हत्या करना कबूल किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here