BN बांसवाड़ा न्यूज़ सईद मिर्ज़ा हिंदुस्तानी -नई दिल्ली। सुपरस्टार सलमान खान को धमकी भरा ईमेल भेजने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. राजस्थान पुलिस ने मुंबई पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में रविवार को उस आरोपी को धर दबोचा. कथित तौर पर सलमान को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली थी. जोधपुर के लूणी पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) ईश्वर चंद पारीक ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा कि सलमान को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में 18 मार्च को मुंबई की बांद्रा पुलिस में एफआईआर दर्ज की गई थी.मुंबई पुलिस ने जांच शुरू की और पाया कि ईमेल राजस्थान के जोधपुर से भेजा गया था और इसकी जानकारी जोधपुर पुलिस को भेजी गई थी. आगे की जांच में पता चला कि ईमेल कथित तौर पर जोधपुर के सियागो की ढाणी निवासी धाकड़राम बिश्नोई द्वारा भेजा गया था और आरोपी की तलाश शुरू हुई. रविवार को जोधपुर पुलिस ने बांद्रा थाने के सहायक उपनिरीक्षक बजरंग जगताप के साथ संयुक्त अभियान में 21 वर्षीय धाकाराम को हिरासत में लिया और आरोपी को लेकर मुंबई रवाना हो गई.पारीक ने कहा कि, इससे पहले सदर मनसा थाने में दर्ज एक मामले में पंजाब पुलिस की टीम भी धाकड़म की तलाश में राजस्थान आई थी. पुलिस ने कहा कि आरोपी ने मारे गए पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता को एक ईमेल भी भेजा था और उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. पारीक के मुताबिक आरोपी धाकड़म के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज है. पुलिस के अनुसार, 18 मार्च को बांद्रा पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 120-बी, 506 (2) और 34 के तहत तीन लोगों- गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और रोहित के खिलाफ कथित रूप से ईमेल भेजने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. सलमान खान के ऑफिस में भेजा धमकी भरा ईमेल कलाकार प्रबंधक प्रशांत गुंजालकर और अभिनेता के एक करीबी सहयोगी ने भी बांद्रा पुलिस स्टेशन में बराड़, बिश्नोई और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ कथित तौर पर सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई थी.ऐसा माना गया कि कथित धमकी भरे संदेश 1998 में फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान अभिनेता द्वारा दो काले हिरणों के कथित शिकार से जुड़े हो सकते हैं. पंजाब के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने पहले तिहाड़ जेल से एक समाचार पोर्टल के साथ एक इंटरव्यू में कहा था कि सलमान को मारना उनके जीवन का लक्ष्य था. उन्होंने कहा था कि पूरी स्थिति को सुलझाया जा सकता है अगर अभिनेता राजस्थान में बिश्नोई समुदाय से एक काले हिरण को मारने के लिए उनके मंदिर में माफी मांगे. बिश्नोई समुदाय काले हिरण को पवित्र मानता है।
- Advertisement -

Latest article
अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार) खण्ड उदयपुर ने ली बैठक दिये निर्देश
बांसवाड़ा न्यूज़ मिर्ज़ा -अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार) खण्ड उदयपुर निरंजन सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में |
शुक्रवार को टीएडी हाल बांसवाडा मे मासिक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिले के संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार बांसवाड़ा दलीप सिंह, सहायक निदेशक नीलम गरासिया, छगन दामा, प्रीतम बामणियाँ, जिले के समस्त कृषि अधिकारियों, समस्त वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक एवं कृषि पर्यवेक्षको ने में भाग लिया।
बैठक में कृषि विभागीय की विभिन्न योजनाओं डीबीटी योजनाओं, जिले में खाद व उर्वरकों की उपलब्धता पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये।
खाद वितरण की जानकारी ली और कहा कि वे अपने जिम्मे के कार्य को पूरी पारदर्शिता के साथ पूरा करे।
20 हजार Rs.की रिश्वत लेते रेंजर शांति लाल चावला व् वनपाल लाडजी गरासिया को...
बांसवाड़ा में कार्यालय महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा,रंगे हाथों गिरफ्तार। बांसवाडा में क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रथम व वनपाल,शांति लाल चावड़ा रेंजर व् लाडजी गरासिया...
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर भागाकोट स्कूल में जिलास्तरीय शुभारंभ,जिला कलेक्टर ने बच्चों के साथ बोले पहाड़े,बच्चों ने 15 तक याद करने का किया वादा banswara
बांसवाड़ा-राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर चिकित्सा विभाग की ओर से भागाकोट स्कूल में जिलास्तरीय शुभारंभ जिला
कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने किया, इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ हिंदी व अंग्रेजी में पहाड़े बोलेजब कलेक्टर स्वयं बच्चों संग पहाड़े बोलने लगे तो पूरा माहौल उत्साह से भर गया। बच्चों ने कलेक्टर डॉ. यादव को वादा किया कि अगली बार उनके आने तक वे सभी 15 तक पहाड़े याद कर लेंगे। इस पर कलेक्टर ने खुशी जताई और बच्चों को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम से पूर्व कार्यवाहक सीएमएचओ डॉ. राहुल डिंडोर व अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. भरतराम मीणा ने जिला कलेक्टर को कार्यक्रम की जानकारी दी। डॉ. मीणा ने स्वागत संबोधन भी दिया। शिक्षा विभाग की ओर से मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार जैन ने स्कूल परिसर में पेड़-पौधों के लिए विशेष अभियान चलाने की घोषणा की। इस अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया। जनप्रतिनिधि अरविंद डामोर और चंदा डामोर ने माल्यार्पण कर कलेक्टर का स्वागत किया। banswara news