BN बांसवाड़ा न्यूज़ सईद मिर्ज़ा हिंदुस्तानी – बांसवाड़ा डीजे एसोसिएशन बांसवाड़ा की समस्याओं के निर्देश के अनुसार समश्याओ से परेशान होकर पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन। अपना निमन एसएमएस्या बंटाई प्रशासन द्वार बिना किसी कारण यह गली से डीजे जब तू नहीं कि जाए डीजे बजाने की अनुमति जो बुकिंग करने वाली पार्टी है उनको प्राप्त करने के लिए बंद गाड़ी डीजे की पकड़ी नहीं जाए हम समस्त डीजे वाले संचालक एक गरीब परिवार के लोग हैं इसी व्यवसाई से परिवार का गुजारा करते हैं ऐसे में जब डीजे से युवा मरने की नौबत एक जाएगी कोविड-19 2020 में हमारी गाड़िया डीजे की बंद पड़ी रही जिससे काफी लॉस हुआ डीजे का वहां जब किया जाता है तो बैंक का पेसा चुकाने में काफी दिक्कते आती एक वाहन डीजे का बनाने में लगभाग 10 से 15 लाख का खर्चा आटा है प्रस्तुति से सदर अनुरोध है कि डीजे संचालक को रोजगार दिलन जरूरी साउंड में नियमों को सुधार का राहत की निरंतर अवश्यक।
