BN बांसवाड़ा न्यूज़ सईद मिर्ज़ा हिंदुस्तानी की रिपोर्ट – बांसवाड़ा जिला SP अभिजीत सिंह ने जन सुनवाई की राजतालाब थाने पर , DYSP सूर्यवीर सिंह राठौड़ एवं C I रामरूप मीना के साथ, जिसमे बांसवाड़ा शहर के पार्षदगण , समाज सेवक ,
महिला सखी मंडल की बहने भी उपस्थित रही इस पर जिला SP अभिजीत सिंह ने कहा ,नशीला पाउडर ,जुवा ,सट्टा , ब्याज़ खोरों ,व् असमाजिक तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई । जनता से भी की सहयोग की अपील की यदि आप को इन असामाजिक तत्वों के बारे में कोई जानकारी हो या पता हो तो पुलिस का सहयोग कर हमे भी बतावे जन हित में , इसके अलावा इस जन सुनवाई में आला पुलिस अधिकारियो के साथ पुलिस विभाग से संबन्धित समस्याओ के त्वरित समाधान हेतु पुलिस जन सुनवाई कार्यक्रम बांसवाड़ा पुलिस द्वारा प्रारम्भ किया गया, जिसमे आम नागरिक अपनी परेशानी पुलिस से संबंधित किसी समस्या परिवाद प्रकरण के संबंध में उपस्थितहो के अपनी लिखित अथवा मौखिक परिवेदना प्रस्तुत कर सकता है,
इसके अंतर्गत 29. 03. 23 को जन सुनवाई का कार्यक्रम किया गया । जन सुनवाई में उपस्थित होने वाले अधिकारी- पुलिस अधीक्षक बांसवाड़ा एवं वृताधिकारी वृत बांसवाड़ा पुलिस थाना राजतालाब 2. वृताधिकारी वृत घाटोल पुलिस थाना घाटोल 3. वृताधिकारी वृत बागीदोरा पुलिस थाना कलिंजरा 4. वृताधिकारी वृत कुशलगढ़ पुलिस थाना सज्जनगढ़ – आज जन सुनवाई स्थान- पुलिस थाना राजतालाब रखा गया।