BN बांसवाड़ा न्यूज़ से – उज्जैन नागदा रेलवे घटनास्थल से कुछ दूरी पर मिला स्कूल बैग और बाइक जीआरपी पुलिस कर रही मामले की जांच उज्जैन नागदा रेलवे लाइन पर बुधवार सुबह मालगाड़ी से टकराने के कारण एक पिता सहित तीन बेटियों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के अनुसार मामला आत्महत्या का लग रहा है।घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और ग्रामीण जन भैरवगढ़ थाना प्रभारी प्रवीण कुमार पाठक से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह 9 बजे के बाद नई खेड़ी के यहां पर पारिवारिक कारणों के चलते उज्जैन के पास ग्राम गोयला बुजुर्ग के निवासी रवि पिता तोलाराम पांचाल (35) ने अनादिका (12), आराध्या (7), अनुष्का (4) को गाड़ी से उतारा और बाइक को साइड में रखा। स्कूल बैग भी थे। जैसे कि मालगाड़ी आई उसके सामने चारों कूद गए। नतीजतन ट्रैक पर शव क्षत-विक्षत हो गए। घटनास्थल से गांव गोयला बुजुर्ग 12 किलोमीटर दूर है। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।अचानक मारे ब्रेक मालगाड़ी के लोको पायलट शंकर ने बताया कि नईखेड़ी के यहां पर इंजन से टकराने की आवाज आई तो अचानक ब्रेक लगाए। देखा तो पीछे शव पड़े हुए थे। गाड़ी को थ्रू सिग्नल मिला हुआ था। सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची। चारों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए।
बांसवाड़ा न्यूज़ सईद मिर्ज़ा हिंदुस्तानी की रिपोर्ट -बांसवाड़ा विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय, मंदारेश्वर द्वारा बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में किया जाने वाले विद्या...