BN बांसवाड़ा न्यूज़ सईद मिर्ज़ा हिंदुस्तानी – महावीर जन्म कल्याण महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया 1008 भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याण महोत्सव आज बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया, आज प्रातः 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर 1008 भगवान महावीर समवशरण मंदिर जी सुखोदय तीर्थ नसिया जी, मैं श्रीजी की विशेष शांति द्वारा अभिषेक किया गया अभिषेक के बाद भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा गन गोटी विराजमान कर शोभा यात्रा बैंड बाजों के साथ नगर भ्रमण को निकली, महिलाएं केसरिया वस्त्रों में पुरुष सफेद वस्त्रों में एवं जैन पाठशाला के छात्र जैन धर्म ध्वजा लेकर शोभा यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे शोभायात्रा में श्रीजी की अगवानी की गई घरों के बाहर रंगोली एवं तोरण द्वार सजाए गए थे शोभा यात्रा भगवान महावीर समवशरण मंदिर जी पहुंची, जहां पर महिलाओं द्वारा गरबा नृत्य किया गया एवं मंदिर जी में पालना झूला कियागया ,
शोभा यात्रा नगर की विभिन्न गलियों से गुजरते हुए सुखोदय तीर्थ पहुंची, जहां पर भगवान महावीर स्वामी की पूजन बड़े भक्ति भाव से अष्ट द्रव्य से थाल सजाकर नाचते गाते हुए अर्ध के चढ़ाए, इस अवसर पर जैन पाठशाला के छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए एवं मनीषा नानावटी के सानिध्य में पूर्वा भील नामक नाटक का मंचन किया गया इस अवसर पर पालना झूला किया गया पालना का प्रथम सौभाग्य पंचोरी प्रवीण अमृत लाल जी को प्राप्त हुआ इस अवसर पर महिला मंडल द्वारा 11 किलो चांदी का पालका भेट करने की घोषणा की गई आज सुखोदय तीर्थ ने मानस स्तंभ पर नवीन ध्वजा चढ़ाने का सौभाग्य पंचोरी दर्शन केसरीमल शांतिलाल जी को प्राप्त हुआ, इस अवसर पर कोषाध्यक्ष रमनलाल, निलेश जीतमल, एवं सुषमा संजय जी को श्री समाज द्वारा सम्मानित किया गया सांगानेर संस्थान से पधारे सम्यक नानावटी का मंगल प्रवचन हुआ, शाम को 1008 भगवान महावीर समवशरण मंदिर जी मैं भक्तामर विधान एवं भजन संध्या का कार्यक्रम रखा गया , कार्यक्रम का संचालन पंडित रमेश चंद्र गांधी सुभाष नानावटी, भरत पंचोली द्वारा किया गया , युवा मंडल अध्यक्ष मुकेश गांधी द्वारा सब का आभार प्रकट किया गया उक्त जानकारी जैन समाज प्रवक्ता सुरेश चंद्र गांधी द्वारा दी गई।