महावीर जयंती के उपलक्ष में विभिन्न अनाथालय में, मंदबुद्धि छात्रावासों, में एवं आश्रय सेवा संस्थान, की बालिकाओं को फल, बिस्किट एवं मिठाई आदि वितरित किए गए

0
244
pavan bhai New Movie 3
pavan bhai New Movie 3

अखिल भारतीय दिगंबर जैन दशा नरसिंहपुरा संस्थान के शाखा बांसवाड़ा/ खांदू कॉलोनी के द्वारा आज महावीर जयंती के उपलक्ष में विभिन्न अनाथालय में, मंदबुद्धि छात्रावासों, में एवं आश्रय सेवा संस्थान, की बालिकाओं को फल, बिस्किट एवं मिठाई आदि वितरित किए गए
उक्त कार्यक्रम में संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कुमार वोरा एवं महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमलता जैन ने वर्तमान शासन नायक भगवान महावीर स्वामी के द्वारा दी गई धार्मिक शिक्षाओं की विस्तृत जानकारी दी, एवं सभी बच्चों को महावीर भगवान के द्वारा प्रतिपादित किए गए सिद्धांत को अपनाने हेतु प्रेरित किया , पवन कुमार वोहरा ने बताया कि हमारी संस्थान द्वारा साल भर अखिल भारतीय स्तर पर विभिन्न समाज सेवा के कार्य किए जाते हैं उसी संख्या में हम प्रतिवर्ष महावीर जयंती पर यह कार्यक्रम आयोजित करते हैं, हेमलता जैन ने णमोकार मंत्र का वाचन करवाया एवं जैन धर्मों के बारे में बच्चों को जानकारी दी, मांगीलाल मेहता ने बच्चों को जैन धर्म के बारे में जानकारी प्रदान की,

उक्त कार्यक्रम में संस्थान के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष पवन कुमार वोहरा, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमलता जैन,राष्ट्रीय सचिव महावीर नशनावत, सलाहकार मांगीलाल मेहता, संजय जैन एवं महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष उर्मिला जैन, रीना जगीसोत, मधुबाला जगीसोत एवं साधना सवोत,उपस्थित थे
उक्त कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग के अध्यक्ष दिलीप रोकडिया एवं नरोत्तम पंड्या ने सानिध्य प्रदान किया एवं महावीर नशनावत ने आभार व्यक्त किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here