BN बांसवाड़ा न्यूज़ सईद मिर्ज़ा हिंदुस्तानी – मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ललित कुमार जी डाबी के पदोन्नति होकर एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट कृष्ण कुमार अहारी के स्थानांतरण होकर अन्यत्र पदस्थापित होने के अवसर पर जिला अभिभाषक संघ बांसवाड़ा, द्वारा अपने सभागार में दोनों न्यायिक अधिकारियों को भावभीनी विदाई दी गई l इस अवसर पर दोनों अधिकारियों का अभिभाषक संघ के अध्यक्ष भगवत पुरी एवं वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने माल्यार्पण से स्वागत किया एवं श्रीफल – सिक्का भेंट कर उनका अभिवादन किया गया lकार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला एवं सेशन न्यायाधीश अरुण अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्थानांतरण होना न्यायिक सेवा में एक स्वाभाविक प्रक्रिया है परंतु स्थानांतरण के समय यदि अधिवक्ताओं द्वारा उन अधिकारियों की हौसला अफजाई की जाती है तो यह उनके लिए एक पुरस्कार की भांति होता है lविदाई समारोह में को संबोधित करते हुए बार संघ के अध्यक्ष भगवत पुरी ने कहा कि दोनों ही अधिकारियों ने अपने काम के द्वारा अपनी छाप छोड़ी है और दोनों ही अधिकारियों को उनके कार्य पद्धति की वजह से आने वाले समय में भी याद किया जाएगा l इस अवसर पर विदाई समारोह को, वरिष्ठ अधिवक्तागण शाहबाज खान नंद लाल पुरोहित, कृष्णकांत उपाध्याय ने संबोधित किया l समारोह में न्यायिक अधिकारी ललित डाबी ने इस अवसर पर अपने संबोधन के पश्चात गीत प्रस्तुत किया साथ ही न्यायिक मजिस्ट्रेट कृष्ण कुमार अहारी ने भी अपने संबोधन में बार एसोसिएशन का अपने कार्य में सहयोग के लिए धंयवाद ज्ञापित किया l कार्यक्रम में न्यायिक अधिकारी गण मुकेश त्यागी, अभय जैन, परमवीर सिंह चौहान, नवीन कुमार चौधरी, राकेश रामावत, पूरन सिंह मीणा, रितिका श्रोत्री, न्यायिक अधिकारी गण उपस्थित रहे एवं साथ ही वरिष्ठ अधिवक्ता गण अशोक मेहता मनोहर पटेल सुशील जैन देवेंद्र चौधरी मनोज सिंह चौहान यशपाल गुप्ता राजेंद्र शुक्ला, कमल त्रिवेदी, राजकुमार जैन, अजीत सिंह चौहान, राजकुमार लखानी, समर पंड्या, जयेंद्र पुरोहित, प्रीतम सिंह चौहान, भूपेंद्र जैन, तरुण कुमार अड़िचवाल, हीरेन पटेल, तस्लीम अहमद गौरव चौबीसा, नारायण लाल मईड़ा,अर्जुन मकवाना , राकेश पाटीदार, अनीता डांगर अनुसूया व्यास सुमन जैन सहित बार संघ की कार्यकारिणी के पदाधिकारी उपाध्यक्ष अभय कुमार जैन, सह सचिव भूपेंद्र सिंह चंद्रावत, कोषाध्यक्ष शंभू सिंह शेखावत, पुस्तकालय सचिव महेंद्र सिंह राठौड़ एवं सदस्य निर्मल डामोर अजीज खान सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता गण उपस्थित रहे l
- Advertisement -

Latest article
सोनू अग्रवाल को मिलेगा अदम्य नारी रत्न सम्मान 2025
जयपुर में सोनू अग्रवाल को “अदम्य नारी रत्न सम्मान 2025” से नवाज़ा जाएगा
महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और सामाजिक संरचना को मजबूत बनाने के...
पेंशनर समाज सम्मान समारोह में महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा द्वारा बाटे गए जीवन रक्षक...
नौगामा सुरेश चंद्र गांधी जिला बांसवाड़ा राजस्थान की रिपोर्ट - सब की सेवा सबको प्यार महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा द्वारा आज पेंशनर समाज उप...
भील समग्र विकास परिषद कुशलगढ़ में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती धूमधाम से मनाई...
बांसवाड़ा न्यूज़ मिर्ज़ा - भील समग्र विकास परिषद कुशलगढ़ में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत में सभी...













