हत्या कर शव जलाया गया महिला समेत 2 को किया गिरफ्तार।

0
101
2755209 untitled 36 copy
2755209 untitled 36 copy

BN बांसवाड़ा न्यूज़ सईद मिर्ज़ा हिंदुस्तानी – यूपी के बिजनौर जिले में पुलिस ने एक 50 वर्षीय व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या कर शव जलाने जलाने के आरोप एक महिला समेत दो को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान विजय और गीता के रूप में हुई। घटना बिजनौर जिले के नगीना थाना क्षेत्र के बघला गांव की है। पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। नगीना थाना प्रभारी (एसएचओ) रविन्द्र वशिष्ठ ने बताया, 7 अप्रैल को नगीना थाना पुलिस को सूचना मिली थी, कि बघला गांव में 50 वर्षीय व्यक्ति का शव गन्ने के खेत में पेड़ के पास अधजली अवस्था मिला है। तत्काल सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया।एसएचओ ने कहा कि मृतक की पत्नी द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर एक प्राथमिक दर्ज की थी, जिसमें गांव के ही विजय और पवन नाम के दो व्यक्तियों को नामजद आरोपी बनाया गया है। एसएचओ ने कहा कि, जांच के दौरान पाया गया कि मृतक बलराज ने आरोपी विजय को महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। जिसके बाद आरोपी विजय मृतक से रंजिश रखता था और जान मारने की धमकी भी दी थी। एसएचओ ने कहा कि आरोपी विजय और गीता ने अपराध को कबूल किया है कि गांव में बदनामी के डर से उसने योजनाबद्ध तरीके से पहले बलराज का गला दबाकर हत्या की और बाद सबूत मिटाने के लिए शव जला दिया। एसएचओ ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ नगीना थाने में हत्या की धाराओं और सबूत मिटाने की धाराओं के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। आरोपी विजय और गीता को गिरफ्तार कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here