BN बांसवाड़ा न्यूज़ – पुलिस थाना कोतवाली द्वारा लूटा गया मोबाइल आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया,बांसवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह के निर्देशानुसार {ASP} कानसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बांसवाड़ा तथा सूर्यवीर सिंह राठौड़ {DYSP} बांसवाड़ा के सुपरविजन में C I रतन सिंह चौहान कोतवाली बांसवाड़ा के नेतृत्व में गठित टीम कर दो आरोपीयों को गिरफ्तार कर,तथा एक विधि से संघर्षरत किशोर को डिटेन किया जाकर प्रकरण की घटना के बारे में पूछताछ की तो प्रकरण की घटना कार्य करना स्वीकार किया , घटना में लूटा गया मोबाइल आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया प्रार्थी संदीप डिंडोर निवासी लालपुरा पोस्ट नापला तहसील छोटी सरवन पंचायत बारी का निवासी, जो कि मोहन कॉलोनीचौराहा से नूतन स्कूल पैदल जा रहा था फैशन प्रो बाइक पर तीन उचक्के युवक सवार होकर आए धक्का मारकर मोबाइल छीन ले गए, रिपोर्ट पर लूट का प्रकरण पंजीबद्ध का आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए तकनीकी अनुसंधान एवं मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए घटना के 5 घंटे में पंजीबंध 1. समीर शेख पिता अब्दुल वकील उम्र 21 साल निवासी सिंधीवाड़ा गढ़ी हाल मुकाम मदारेश्वर बांसवाड़ा, 2. शाहबाज मकरानी पिता कयूम खान उम्र 19 साल निवासी जेल रोड बांसवाड़ा तथा एक विधि से संघर्षरत किशोर को डिटेन कर पूछताछ की गई तो उपरोक्त तीनों आरोपियों द्वारा प्रकरण की घटना कार्य करना स्वीकार किया, जिस पर अभियुक्त समीर एवं शहबाज को गिरफ्तार किया जा चूका है ,अनुसंधान न्यायालय के आदेश से J C करवाया गया, तथा विधि से संघर्षरत किशोर को डिटेन किया जाकर अनुसंधान न्यायालय के आदेश के बाल संप्रेषण गृह भिजवाया गया है।
- Advertisement -

Latest article
लायन्स क्लब बांसवाड़ा द्वारा डाक्टर डे और सीए डे का आयोजन,इस अवसर पर क्लब...
बांसवाड़ा, 1 जुलाई 2025: लायन्स क्लब बांसवाड़ा ने नक्षत्र मॉल पर डाक्टर डे और सी ए डे का आयोजन किया। इस अवसर पर क्लब...
नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
बांसवाडा दिनांक 30.6.2025 लायन्स क्लब बांसवाडा एवं लायन्स क्लब बांसवाडा मंथन की वर्ष 2025-26 की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह उत्सव होटल में रतलाम...
जंक फूड के नियमित सेवन से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रभाव: सरकारी और चिकित्सकीय...
बांसवाड़ा न्यूज़ मिर्ज़ा की रिपोर्ट - जंक फूड के नियमित सेवन से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रभाव, आंतों में अपचनीय सामग्री का जमाव,पाचन तंत्र...