बिजली कटौती से रोजदार परेशान राजतलाब,इंद्रा कॉलोनी केवलपुरा क्षेत्र निवासी

0
841
bijaligul hatsApp Image 2023 04 16 at 1.53.48 PM
bijaligul hatsApp Image 2023 04 16 at 1.53.48 PM

बांसवाड़ा में अभी तो गर्मी शुरू हुई है,और लाईट का यु बार बार घंटो गुल होना,इसकी विफलता का कारण क्या है,अधिकारियों कर्चारियों की लापरवाई ,या गेहलोत सरकार का एक्शन ना लेना,कल भी दिनांक 15 -4 -2023 को घंटो लाईट मेंटनेंस के नाम पर कटौती की ,और आज फिर दिनांक 16 -04 -2023 को लाईट घंटो से बंद है तथा घंटो बाद फिर आना जाना हो रहा है , जब राजतलाब ,इंद्रा कॉलोनी के दो पार्षदो, हाज़ी जाहिद एहमद सिंधी एवं मेहबूब खान ने भी अधिकारियों को फोन कर कारण पूछा तो अधिकारियों ने बहानेबाजी कर कहा, 220 DP का ख़राब होना या बस्ट होना,जल जाना बताया ,इसे बहानेबाज़ी भी कह सकते है,या घटिया उपकरणों की खरीदफरोख्त कर उनका इस्तमाल करना भी फिर बार बार लाईट का गुल होना ,आना जाना ,मिनी कटौती है , ऐसा क्यों ,जब कि कल दिनांक 15.04 ,2023 ,को भी मेंटेनेंस ठिकरिया क्षेत्र में था, तो राजतालाब इंद्रा कॉलोनी,अब्दुलाह पीर ,छत्रिया ,केवलपुरा , जैसे मोहल्लो में लाईट की कटौती क्यों ,रमज़ान महीने में शायद ऐसा पहली बार हुवा है गर्मी के दिनों में, जहा रख रखाव करना उसी क्षेत्र में लाईट बंद हो वो तो समझ में आता है,मगर जहां मेंटनेंस नहीं हो रहा है उस क्षेत्र के वासियों को मुलभुत सुविधा से घंटो वंचित करना, किसकी लापरवाई मानी जाए ,सिक्युर कंपनी ,या विद्युत विभाग के अधिकारियों की ,या फिर यु कहे जन प्रतिनिधियों एवं गेहलोत सरकार की अनदेखी ,आने वाले चुनावी मौसम में मुद्दा भी बन सकता है, वागड़ वासियों को बिजली महंगी होने के बावजूद भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, खासकर मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में रमज़ान में माह में भूखे प्यासे रोज़दारो एवं महिलाओं को और बीमार बुजुर्गो को गर्मी में परेशान किया जा रहा है,इससे क्षेत्र के निवासियों में काफ़ी आक्रोश व्याप्त है खासकर रोज़दार बच्चों , महिलाओं ,युवाओ में , सोशल मिडिया पर तो युवा जबरजस्त जनप्रतिनिधिओं को भी आड़े हाथों ले रहें है,जबकि इंद्रा कॉलोनी के पार्षद हाजी ज़ाहिद एहमद सिंधी ने मक्का शरीफ UAE से [विदेश से] जिम्मेदार विद्युत विभाग के अधिकारियों को अवगत कराकर जिम्मेदारी याद दिलाई राजतलाब पार्षद मेहबूब खान के साथ ,और जन प्रतिनिधियों को भी अनुरोध किया समाधान हेतु ,क्यों कि राजतलाब क्षेत्र के वार्ड वासी जो कि अधिकतर रोजदार है ,उनकी परेशानियों से भी,कराया,साथ ही दोनों पार्षदों का ऑडियो भी सोशल मिडिया पर वाईरल भी हो रहा है,अधिकारियों से बात करते हुवे,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here