बांसवाड़ा में अभी तो गर्मी शुरू हुई है,और लाईट का यु बार बार घंटो गुल होना,इसकी विफलता का कारण क्या है,अधिकारियों कर्चारियों की लापरवाई ,या गेहलोत सरकार का एक्शन ना लेना,कल भी दिनांक 15 -4 -2023 को घंटो लाईट मेंटनेंस के नाम पर कटौती की ,और आज फिर दिनांक 16 -04 -2023 को लाईट घंटो से बंद है तथा घंटो बाद फिर आना जाना हो रहा है , जब राजतलाब ,इंद्रा कॉलोनी के दो पार्षदो, हाज़ी जाहिद एहमद सिंधी एवं मेहबूब खान ने भी अधिकारियों को फोन कर कारण पूछा तो अधिकारियों ने बहानेबाजी कर कहा, 220 DP का ख़राब होना या बस्ट होना,जल जाना बताया ,इसे बहानेबाज़ी भी कह सकते है,या घटिया उपकरणों की खरीदफरोख्त कर उनका इस्तमाल करना भी फिर बार बार लाईट का गुल होना ,आना जाना ,मिनी कटौती है , ऐसा क्यों ,जब कि कल दिनांक 15.04 ,2023 ,को भी मेंटेनेंस ठिकरिया क्षेत्र में था, तो राजतालाब इंद्रा कॉलोनी,अब्दुलाह पीर ,छत्रिया ,केवलपुरा , जैसे मोहल्लो में लाईट की कटौती क्यों ,रमज़ान महीने में शायद ऐसा पहली बार हुवा है गर्मी के दिनों में, जहा रख रखाव करना उसी क्षेत्र में लाईट बंद हो वो तो समझ में आता है,मगर जहां मेंटनेंस नहीं हो रहा है उस क्षेत्र के वासियों को मुलभुत सुविधा से घंटो वंचित करना, किसकी लापरवाई मानी जाए ,सिक्युर कंपनी ,या विद्युत विभाग के अधिकारियों की ,या फिर यु कहे जन प्रतिनिधियों एवं गेहलोत सरकार की अनदेखी ,आने वाले चुनावी मौसम में मुद्दा भी बन सकता है, वागड़ वासियों को बिजली महंगी होने के बावजूद भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, खासकर मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में रमज़ान में माह में भूखे प्यासे रोज़दारो एवं महिलाओं को और बीमार बुजुर्गो को गर्मी में परेशान किया जा रहा है,इससे क्षेत्र के निवासियों में काफ़ी आक्रोश व्याप्त है खासकर रोज़दार बच्चों , महिलाओं ,युवाओ में , सोशल मिडिया पर तो युवा जबरजस्त जनप्रतिनिधिओं को भी आड़े हाथों ले रहें है,जबकि इंद्रा कॉलोनी के पार्षद हाजी ज़ाहिद एहमद सिंधी ने मक्का शरीफ UAE से [विदेश से] जिम्मेदार विद्युत विभाग के अधिकारियों को अवगत कराकर जिम्मेदारी याद दिलाई राजतलाब पार्षद मेहबूब खान के साथ ,और जन प्रतिनिधियों को भी अनुरोध किया समाधान हेतु ,क्यों कि राजतलाब क्षेत्र के वार्ड वासी जो कि अधिकतर रोजदार है ,उनकी परेशानियों से भी,कराया,साथ ही दोनों पार्षदों का ऑडियो भी सोशल मिडिया पर वाईरल भी हो रहा है,अधिकारियों से बात करते हुवे,
- Advertisement -

Latest article
अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार) खण्ड उदयपुर ने ली बैठक दिये निर्देश
बांसवाड़ा न्यूज़ मिर्ज़ा -अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार) खण्ड उदयपुर निरंजन सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में |
शुक्रवार को टीएडी हाल बांसवाडा मे मासिक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिले के संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार बांसवाड़ा दलीप सिंह, सहायक निदेशक नीलम गरासिया, छगन दामा, प्रीतम बामणियाँ, जिले के समस्त कृषि अधिकारियों, समस्त वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक एवं कृषि पर्यवेक्षको ने में भाग लिया।
बैठक में कृषि विभागीय की विभिन्न योजनाओं डीबीटी योजनाओं, जिले में खाद व उर्वरकों की उपलब्धता पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये।
खाद वितरण की जानकारी ली और कहा कि वे अपने जिम्मे के कार्य को पूरी पारदर्शिता के साथ पूरा करे।
20 हजार Rs.की रिश्वत लेते रेंजर शांति लाल चावला व् वनपाल लाडजी गरासिया को...
बांसवाड़ा में कार्यालय महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा,रंगे हाथों गिरफ्तार। बांसवाडा में क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रथम व वनपाल,शांति लाल चावड़ा रेंजर व् लाडजी गरासिया...
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर भागाकोट स्कूल में जिलास्तरीय शुभारंभ,जिला कलेक्टर ने बच्चों के साथ बोले पहाड़े,बच्चों ने 15 तक याद करने का किया वादा banswara
बांसवाड़ा-राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर चिकित्सा विभाग की ओर से भागाकोट स्कूल में जिलास्तरीय शुभारंभ जिला
कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने किया, इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ हिंदी व अंग्रेजी में पहाड़े बोलेजब कलेक्टर स्वयं बच्चों संग पहाड़े बोलने लगे तो पूरा माहौल उत्साह से भर गया। बच्चों ने कलेक्टर डॉ. यादव को वादा किया कि अगली बार उनके आने तक वे सभी 15 तक पहाड़े याद कर लेंगे। इस पर कलेक्टर ने खुशी जताई और बच्चों को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम से पूर्व कार्यवाहक सीएमएचओ डॉ. राहुल डिंडोर व अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. भरतराम मीणा ने जिला कलेक्टर को कार्यक्रम की जानकारी दी। डॉ. मीणा ने स्वागत संबोधन भी दिया। शिक्षा विभाग की ओर से मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार जैन ने स्कूल परिसर में पेड़-पौधों के लिए विशेष अभियान चलाने की घोषणा की। इस अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया। जनप्रतिनिधि अरविंद डामोर और चंदा डामोर ने माल्यार्पण कर कलेक्टर का स्वागत किया। banswara news