BN बांसवाड़ा न्यूज़ – शहडोल। भिड़ंत होते ही इंजन में लगी आग हादसे के चलते आवागमन अवरुद्ध कई गाड़ियों को किया रद्दकुछ गाड़ियों को चलाया जा रहा परिवर्तित मार्ग से जिले में सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह करीब 7 बजे दो माल गाड़ियों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत होते ही इंजन में आग लग गई। कई डिब्बे पटरी पर पलट गए। हादसे में 1 लोगों पायलट की मौत हुई है वहीं 5 घायल हो गए हैं जिन्हें उपचार के लिए शहडोल हॉस्पिटल भेजा है। घटना की सूचना मिलते ही राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंच गया और काम शुरू कर दिया। हादसे के बाद कई गाड़ियों को रद्द किया गया है। कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है।मिली जानकारी के अनुसार खड़ी एक मालगाड़ी से बिलासपुर की ओर से आ रही दूसरी मालगाड़ी सिग्नल ओवरशूट कर टकरा गई। इस दौरान एक अन्य मालगाड़ी वहीं से गुजर रही थी, हादसे वाली दोनों मालगाड़ी के डिब्बे तीसरी मालगाड़ी पर जा गिरे और इंजन में आग लग गई। हादसे में एक लोको पायलट की मौके पर ही मौत हो गई।मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि हादसे की जांच के निर्देश दे दिए गए हैं।इनकी हुई मौत जो मालगाड़ी खड़ी थी, उसमें पीछे की तरफ लगे इंजन में लोको पायलट राजेंद्र प्रसाद और सहायक लोको पायलट ऋतु राज सिंह थे। इंजन में पीछे से टक्कर लगते ही राजेंद्र प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ऋतु राज सिंह की हालत गंभीर है।ये गाड़ी चलेगी विलंब सेदुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 20847 दुर्ग–ऊधमपुर एक्सप्रेस को आज 2 घंटे लेट रवाना की जाएगी।गंतव्य से पहले रद्द की गई गाड़ियां ट्रेन नंबर 08747 बिलासपुर–कटनी को पेंड्रा रोड में रद्द। ट्रेन नंबर 11266 अम्बिकापुर–जबलपुर को बिजुरी में रद्द।ट्रेन नंबर 11265 जबलपुर–अम्बिकापुर को जबलपुर मंडल में रद्द।इन गाड़ियों का मार्ग कर दिया परिवर्तित बरौनी से 18 अप्रैल को रवाना हुई ट्रेन 15231 बरौनी–गोंदिया अजमेर से 18 अप्रैल को रवाना हुई ट्रेन 18208 अजमेर–दुर्ग।
बांसवाड़ा न्यूज़ सईद मिर्ज़ा हिंदुस्तानी की रिपोर्ट -बांसवाड़ा विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय, मंदारेश्वर द्वारा बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में किया जाने वाले विद्या...