BN बांसवाड़ा न्यूज़ – टीम गठित कर जांच शुरू की चोरी के शक में वार्डन ने लोहे की रॉड से मारा था 3 छात्रों को वार्डन को निलंबित कर दिया गया है इसके अलावा पूरे मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया गया है चोरी के शक के आरोप में नाबालिग समेत 3 छात्रों को पीटने वाला वार्डन के खिलाफ हॉस्टल उपायुक्त ने कड़ी कार्रवाई की हॉस्टल उपायुक्त महेंद्र भगोरा सोमवार को वह जिले में नहीं थे और उन्हें मामले की कोई जानकारी नहीं थी मंगलवार को बांसवाड़ा लौटने के बाद मामले का संज्ञान लेते हुए उन्होंने वॉर्डन शंकरलाल मईड़ा को निलंबित कर दिया है इसके अलावा घटना की जांच के लिए अतिरिक्त शिक्षा अधिकारी अरुणा डिंडोर के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है इस पूरे मामले की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी नाबालिक को सीडब्ल्यूसी को किया सपा जिस 3 छात्रों को वार्डन ने पीटा था उसमें एक नाबालिग छात्र भी था नाबालिक को कोतवाली पुलिस ने मेडिकल कराने के बाद सीडब्ल्यू को सौप दिया जहां से काउंसलिंग कर उसे माता-पिता के सोपा दिया कुशलगढ़ निवासी छात्र कपिल देव अपने साथी से मिलने के लिए हॉस्टल पहुंचा था इस दौरान उन्होंने अपने साथी से कह दिया कि परीक्षा आने वाली है और अगर पढ़ाई के लिए कोई टेबल मिल सके तो बता देना यह बात वार्डन शंकर लाल मईड़ा ने सुन ली दरअसल वार्डन का कहना था कि हाल में ही हॉस्टल से मोटर पंखे की चोरी हुई थी इसलिए उसने चोरी के शक में तीनों को पीटा था।
धरियावद-मुस्लिम महासंघ ब्लॉक धरियावद ने क्रिकेटर सुशीला मीणा किया सम्मान रामेरतालाब की क्रिकेटर सुशीला मीणा एवं उनके गुरु ईश्वरलाल मीणा का निवास पर जाकर...