BN बांसवाड़ा न्यूज़ – ईंद का चांद नज़र आते ही पवित्र महिना रमज़ान सम्पन्न हुआ और आज सम्पूर्ण देश के साथ साथ बांसला गांव में भी मुस्लिम समाज ने हर्षोल्लास के साथ ईद उल फित्र का त्यौहार मनाया गया। बांसला के ईमाम मौलाना मोहम्मद साबिर हुसैन ने मुस्लिम समाज बांसला की ईद उल फित्र की नमाज़ पढा़ई। नमाज़ के दौरान देश में अमनो चैन, सामाजिक समरसता, भाईचारा व साम्प्रदायिक सौहार्द,व देश की तरक्की के लिए सभी मुस्लिम भाइयों ने खुदा की बारगाह में हाथ उठाकर दुआं मांगी व एक दुसरे को गले मिलकर बधाईयां दी। बांसला के सदर हाजी शहजाद खां की अगवानी में हाजी शाहजहां खां पठान, हाजी जुम्में खां पठान,हाजी शकुर खां पठान,हाजी शाहमर्दान खां पठान, देहात मुस्लिम समाज के सेक्रेटरी वजीर खां पठान,हाजी शफीक खान पठान,हाजी अब्दुल लतीफ खां पठान,नायब सदर फकीर मोहम्मद खां पठान,नवास खां पठान,फरीद खान पठान, बेहराम खां पठान, अदनान खां पठान,डाॅ.हस्नैन रज़ा,जहीर खां,जाकीर खां,जावेद खां, कबीर खां, बिलाल खां शेरान ,हुजफ , अज़बान, राजा, सोहराब खान, मोहम्मद हुसैन, जुबेर खां, युनुस खां, मोहसिन खां, फैजान,अरबाज, आफताब खां, शब्बीर खां,शऊद खां, शाहिद खां, अजरान,अबान, आसिफ खां, खानजादा खां, अय्युब खां पठान,सईद खां पठान,अनस,आदि सैकड़ों मुस्लिम ने ईद की नमाज़ अदा की। अज़बान ने किया एत्तेकाफ़
बा़ंसला की मस्जिद में अज़बान खां पठान ने रमज़ान के आखरी दस दिन एत्तेकाफ़ में बैठकर खुदा की ईबादत की। अज़बान खां पठान ने देश में सुख शांति एवं भाईचारे की दुआं मांगी। ईद का चांद के साथ ही एत्तेकाफ़ की ईबादत पुरी हुई । गांव के सभी मुस्लिम समाजजनों ने अज़बान का गर्मजोशी से ईस्तकबाल किया और जुलुस के रूप में उनके घर तक छोड़ने गये।बांसवाड़ा न्यूज़ चेंनल को यह सम्पूर्ण जानकारी वज़ीर खां पठान ने दी।