BN बांसवाड़ा न्यूज़ – बालिका विद्यालय नोगामा में महावीर इंटरनेशनल शाखा ओर से सकोरे वितरण नोगामा महावीर इंटरनेशनल शाखा नोगामा द्वारा आज मुख्य अतिथि डॉ अजीत गांधी शाखा चेयरमैन सुरेश चंद्र गांधी बालिका विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज सीनियर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक रमेश नागर वार्ड पंच रफीक मोहम्मद शाखा सचिव कैलाश मोदी, कवि उत्सव गांधी विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य जगजी कटारा नरेंद्र जैन के सानिध्य में विद्यालय परिसर में सकोरे वितरण किए गए इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी ने बताया कि वर्तमान में भीषण गर्मी को देखते हुए आसमान में उड़ने वाले प्यासे परिंदों के लिए पानी की सख्त आवश्यकता है नदी नाले सूखते जा रहे हैं इस हेतु महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा द्वारा प्रत्येक गांव में जाकर सकोरे वितरण करवाए जा रहे हैं एवं सकोरे प्राप्त करने वाले बंधुओं से निवेदन किया जा रहा है कि वे अपने घरों के बाहर जहां पर पक्षी आसानी से पानी पी सके उस स्थान पर सकोरे बांधे, एवं सकोरे में प्रातः एक लोटा पानी जरूर डालें, इस अवसर पर डॉ अजीत गांधी ने महावीर इंटरनेशनल शाखा द्वारा जीव दया के प्रति जो कार्य किया जा रहा है वह सराहनीय कार है और हम सभी बंधु प्रत्येक जीवो के लिए भोजन पानी की व्यवस्था करनी चाहिए, विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज ने कहा कि प्रतिवर्ष हमारे इस विद्यालय में महावीर इंटरनेशनल द्वारा जीव दया के प्रति नेक कार्य किया जा रहा है विद्यालय परिवार की और से हमारी शुभकामनाएं हैं सीनियर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक रमेश नागर ने सभी अतिथियों का शब्द सुमन द्वारा स्वागत अभिनंदन किया इस अवसर शाखा के सदस्य भरत पंचोरी दिनेश चरपोटा सुरेश व्यास विद्यालय के अध्यापक अमित निनामा देवीलाल कलाल हितेश व्यास मैडम गणेश्वरी कोकिला जैन ललिता गरासिया, सुरेश मोदी दिलीप पाटीदार कचरा भाई भट्ट निनामा में अपना सहयोग प्रदान किया।