विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा की दुर्गा वाहिनी की बहनों द्वारा आज 69 बेटी सीता कुमारी चरपोटा के कन्यादान में बहनों द्वारा सहयोग किया गया ।

0
108
WhatsApp Image 2023 04 27 at 8.28.20 PM
WhatsApp Image 2023 04 27 at 8.28.20 PM

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – सीता शोभा वटी की रहने वाली है सीता के माता-पिता का देहांत हो गया है । दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका साक्षी दक ने बताया की सीता की दुर्गा वाहिनी की बहनों द्वारा अपनी बेटी के रूप में मानकर सभी बहनों ने कन्यादान में अपना सहयोग दिया तथा सभी बहनों ने सीता को आशीर्वाद दिया तथा वक्त जरूरत पढ़ने पर सभी बहने उसके सहयोग के लिए खड़ी रहेगी उन्होंने कहा सीता अकेली नहीं है हम सब बहने उनके साथ हैं । विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा के जिला प्रचार व प्रसार प्रमुख तरुण कुमार अडीचवाल ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में रामस्वरूप जी महाराज ने कन्या को आशीर्वाद दिया और कहा दुर्गा वाहिनी की 69 बेटी के माता-पिता का देहांत हो चुका है यह हमारी बेटी है और सीता शेखावाटी सिलाई केंद्र में 3 माह तक सिलाई सिखाई थी और मां जोगणिया सिलाई सेंटर भी चलाती थी बेटी को अखंड सौभाग्यवती का आशीर्वाद महाराज ने दिया सभी बहनों ने मंगल गीत गाए विवाह गीत गाए हल्दी लगाई के गीत गाए नृत्य किया डांडिया किया तिलक लगाया बेटी को हल्दी लगाई मेहंदी लगाई दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका साक्षी दक दुर्गा वाहिनी प्रांत बाल संस्कार उषा आर्य दुर्गा वाहिनी जिला बाल संस्कार साधना देवड़ा अंजना मैथानी प्रतिभा जैन वंदना मेहता यामिनी जोशी आशा उपाध्याय पिंकी जोशी लता आहारी गुलशन में ठानी सपना व्यास कैलाश भाई साहब वीरेंद्र भाई साहब आदि भी उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहे।यह जानकारी बांसवाड़ा न्यूज़ चेंनल को तरुण कुमार अडीचवाल ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here