BN बांसवाड़ा न्यूज़ – चूरू के सुजानगढ़ में बुधवार को दिनदहाड़े हुई एक ज्वेलरी शॉप पर फायरिंग के मामले में अब बड़ा खुलासा हुआ है। एक बाइक पर सवार होकर आए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 3 गुर्गों ने ही ज्वेलरी शोरूम पर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था। तब कांस्टेबल रमेश ने वहा पर बहादुरी दिखाते हुए 5 राउंड फायर किए। एक गोली रमेश को भी लगी, जिसमें वह घायल हो गया था। जेडीजे ज्वेलर की दुकान के सभी शीशे फायरिंग में चूर-चूर हो गए। लेकिन बदमाशों को उसने अकेले ही वहा से खदेड़ दिया। 3 में से दो बदमाश तो भाग गए। जबकि एक को व्यापारियों और लोगों की मदद से रमेश ने दबोच कर गिरफ्तार भी कर लिया। इस फायरिंग की वारदात के बाद पूरे बाजार और सुजानगढ़ में काफ़ी ज्यादा हड़कम्प मच गया। व्यापारियों ने शहर की कानून व्यवस्था पर गम्भीर सवाल खड़े करते हुए गुरूवार को सुजानगढ़ के बाजार को भी बंद रखने का ऐलान किया है।कांस्टेबल रमेश को जेडीजे ज्वेलर्स पर ताबड़तोड़ फायरिंग में बहादुरी दिखाने का डीजीपी उमेश मिश्रा ने उन्हे ईनाम देते हुए गैलेंट्री प्रमोशन देने की भी घोषणा की है। कॉन्स्टेबल रमेश अकेले ही इन तीनो लुटेरों से भिड़ गया था। इन बदमाशों की फायरिंग में कांस्टेबल रमेश को भी एक गोली भी लगी। उसके बाद भी कांस्टेबल रमेश ने बदमाशों पर दनादन फायरिंग की। बदमाशों की फायरिंग में कॉन्स्टेबल रमेश गोली लगने से घायल भी हो गया। लेकिन एक बदमाश को उसने फिर भी पकड़ लिया।सुजानगढ़ थाने में 26 मार्च को रात 8.30 बजे पहुंचकर आदर्श कॉलोनी के रहने वाले ज्वेलर पवन सोनी ने अपनी एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 42 साल के पवन सोनी पुत्र रामवतार सोनी की मेन मार्केट में जेडीजे ज्वेलर्स नाम से एक ज्वेलरी की दुकान है। रिपोर्ट में बताया गया था कि शाम 5.20 बजे उनके मोबाइल पर ही एक वॉट्सएप कॉल आया। और फोन करने वाले ने कहा कि मैं रोहित गोदारा बीकानेर जेल से बोल रहा हूं। मुझे तुमसे 2 करोड़ रुपए चाहिए। हमसे मिलकर चलोगे तो बढ़िया रहेगा। नहीं मिलकर चलोगे तो आपको भी पता है कि हम क्या कर सकते हैं। हां या ना का रिप्लाई आज ही करना है। नहीं तो अपने नुकसान के लिए तैयार रहना। फिर 5.21 बजे भी उसी नम्बर से दूसरी बार वॉट्सएप कॉल आया। जिसमें उसी धमकी को दोहराया गया। इसके बाद पवन सोनी के वॉट्सएप नम्बर पर एक टैक्स मैसेज भेजकर भी 2 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। अपनी रिपोर्ट में पवन सोनी ने पुलिस से कहा था कि मुझे और मेरे परिवार को भी जान का खतरा है। हमें अभी पुलिस की सुरक्षा उपलब्ध करवाएं और इन आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई भी की जाए। पुलिस ने धारा 385 और 387 में एक मामला दर्ज भी कर लिया था और उपनिरीक्षक दिलीप सिंह को इस मामले की जांच सौंपी गई थी। पुलिस ने इसके लिए साइबर टीम भी गठित की थी। ज्वेलर पवन सोनी की डिमांड पर ही पुलिस ने उनके आवस पर भी एक गार्ड उपलब्ध करवाया था। रोहित गोदारा का नाम गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड में भी कई बार सामने आ चुका था। इसलिए पुलिस ने मामले को काफ़ी गम्भीरता से लेते हुए बाजार में ज्वेलर की दुकान के बाहर भी एक गार्ड लगा दिया था। और यह रोहित गोदारा भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है।
- Advertisement -

Latest article
अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार) खण्ड उदयपुर ने ली बैठक दिये निर्देश
बांसवाड़ा न्यूज़ मिर्ज़ा -अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार) खण्ड उदयपुर निरंजन सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में |
शुक्रवार को टीएडी हाल बांसवाडा मे मासिक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिले के संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार बांसवाड़ा दलीप सिंह, सहायक निदेशक नीलम गरासिया, छगन दामा, प्रीतम बामणियाँ, जिले के समस्त कृषि अधिकारियों, समस्त वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक एवं कृषि पर्यवेक्षको ने में भाग लिया।
बैठक में कृषि विभागीय की विभिन्न योजनाओं डीबीटी योजनाओं, जिले में खाद व उर्वरकों की उपलब्धता पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये।
खाद वितरण की जानकारी ली और कहा कि वे अपने जिम्मे के कार्य को पूरी पारदर्शिता के साथ पूरा करे।
20 हजार Rs.की रिश्वत लेते रेंजर शांति लाल चावला व् वनपाल लाडजी गरासिया को...
बांसवाड़ा में कार्यालय महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा,रंगे हाथों गिरफ्तार। बांसवाडा में क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रथम व वनपाल,शांति लाल चावड़ा रेंजर व् लाडजी गरासिया...
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर भागाकोट स्कूल में जिलास्तरीय शुभारंभ,जिला कलेक्टर ने बच्चों के साथ बोले पहाड़े,बच्चों ने 15 तक याद करने का किया वादा banswara
बांसवाड़ा-राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर चिकित्सा विभाग की ओर से भागाकोट स्कूल में जिलास्तरीय शुभारंभ जिला
कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने किया, इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ हिंदी व अंग्रेजी में पहाड़े बोलेजब कलेक्टर स्वयं बच्चों संग पहाड़े बोलने लगे तो पूरा माहौल उत्साह से भर गया। बच्चों ने कलेक्टर डॉ. यादव को वादा किया कि अगली बार उनके आने तक वे सभी 15 तक पहाड़े याद कर लेंगे। इस पर कलेक्टर ने खुशी जताई और बच्चों को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम से पूर्व कार्यवाहक सीएमएचओ डॉ. राहुल डिंडोर व अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. भरतराम मीणा ने जिला कलेक्टर को कार्यक्रम की जानकारी दी। डॉ. मीणा ने स्वागत संबोधन भी दिया। शिक्षा विभाग की ओर से मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार जैन ने स्कूल परिसर में पेड़-पौधों के लिए विशेष अभियान चलाने की घोषणा की। इस अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया। जनप्रतिनिधि अरविंद डामोर और चंदा डामोर ने माल्यार्पण कर कलेक्टर का स्वागत किया। banswara news