BN बांसवाड़ा न्यूज़ – महावीर इंटरनेशनल शाखा नोगामा एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानी संघ बागीदौरा के संयुक्त तत्वाधान में सकोरा वितरण कार्यक्रम नोगामा महावीर इंटरनेशनल शाखा नोगामा एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ बागीदौरा के संयुक्त तत्वाधान में आज थाना कलीजरा मैं मुख्य अतिथि मान सीआई साहब कपिल पाटीदार विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद हीरालाल घोड़ा ,महावीर इंटरनेशनल शाखा नोगामा के चेयरमैन सुरेश चंद्र गांधी स्थानीय संघ सचिव अश्विन जोशी महावीर इंटरनेशनल शाखा कलिंजरा के अध्यक्ष नरेश कुमार मेहता, स्काउट मास्टर जगजीत कटारा स्थानीय संघ कोषाध्यक्ष बसंत शर्मा, स्काउट मास्टर दिनेश चरपोटा हेड कांस्टेबल प्रकाश पाटीदार, विनोद ए एस आई, मणिलाल एस आई के सानिध्य में आज थाना कलिंजरा मैं सकोरे बांधे के एवं वितरित किये गए इस अवसर पर कपिल पाटीदार को स्कॉप पहनाकर , दुपट्टाओड़ा कर सम्मान किया गया, इस अवसर पर कपिल पाटीदार ने कहा कि स्काउट एवं महावीर इंटरनेशनल द्वारा जीव दया के प्रति यह जो सेवा कार्य किया जा रहा है बहुत उत्तम एवं सराहनीय कार्य है अभी वर्तमान में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है एवं पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था हेतु जो परिंडे बांधे गए हैं उन सभी को मेरा धन्यवाद और उन्होंने कहा कि इस प्रकार का सेवा कार्य आगे भी करते रहें स्थानीय संघ सचिव अश्विन जोशी ने बताया कि प्रतिवर्ष स्काउटिंग के माध्यम से सकोरे वितरण किए जाते हैं जहां पर पक्षी पानी पीने आते हैं शिक्षाविद हीरालाल जैन ने कहा कि महावीर इंटरनेशनल और स्काउटिंग के माध्यम से सेवा कार्य किया जा रहा है श्रेष्ठ कार्य उन सब सभी को मेरा बहुत-बहुत आशीर्वाद है इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल शाखा नोगामा के अध्यक्ष सुरेश गांधी ने बताया कि इस भीषण गर्मी में आसमान में उड़ने वाले प्यासे पंछियों के लिए गांव गांव ढाणी ढाणी मजरों में जाकर सकोरे वितरित किए जा रहे हैं इस कार्य में स्काउटिंग एवं अन्य कई सामाजिक संस्थाओं से भी हमें सहयोग प्राप्त हो रहा है इस कार्य में दोसी अमित कुमार प्रवीण जैन कलिंजरा ने अपना सहयोग प्रदान किया।