प्रवासी महिला मजदूर सुरक्षा संगठन द्वारा 1 मई 2023 को पंचायत समिति कुशलगढ़ मैं आम्बापूरा, कुशलगढ़, सज्जनगढ़ ब्लॉक् के 108 प्रवास पर जाने वाले श्रमिकों की भागीदारी मैं अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस कार्यक्रम मनाने के उदेश्य, मजदूरों की ऐतिहासिक स्थिति पर वंक्तव्य के बाद परम्परागत वाध्य यँत्र ढ़ोल -कुण्डी के साथ पंचायत समिति से रैली निकालते हुए उपखण्ड अधिकारी के मार्फत 10 सूत्री मांगो वाला ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम दिया गया जिनमे संगठन की महिला लीडर, कविता,हुकी, पांगली, धापू, नानुडी, कंकु, हँक रहे l कार्यकम का संचालन टीम से टीना गरासिया, अनीता मचार,कीर्तना,बाबूलाल, विजय, भूषण, सोमिया रहे l कार्यक्रम मे रैली व गीतों का संचालन जिग्नेश डामोर ने किया