BN बांसवाड़ा न्यूज़ – घटना करीब 3:00 बजे के आसपास की है प्रभुलाल निनामा ग्राम पंचायत दानपुर क्षेत्र जिला बांसवाड़ा के आबापुरा से बांसवाड़ा के लिए अपनी मोटरसाइकिल से रवाना होकर बांसवाड़ा की ओर आ रहा था तभी रोडवेज बस सामने से आई और बाइक सवार प्रभुलाल को मारी टक्कर रोडवेज बस स्टैंड के सामने प्रभु लाल के शरीर में अन्य गंभीर चोटे भी आई उसे गंभीर हालत में वहा मौजूद लोगो ने रिक्शा में डालकर महात्मा गांधी अस्पताल में घायल प्रभु लाल को उपचार के लिए भिजवाया हालत गंभीर होने के कारण उसे उदयपुर रेफर किया गया है परिवार वालों ने रोडवेज बस चालक के खिलाफ FIR दर्ज करवाई थाना सिटी कोतवाली में।