BN बांसवाड़ा न्यूज़ – शीतल जल प्याऊ का शुभारंभ नोगामा महावीर इंटरनेशनल शाखा नोगामा द्वारा आज अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष राठौड़ बांसवाड़ा डूंगरपुर के जॉन चेयरमैन पृथ्वीराज जैन ,गवर्निंग काउंसिल सदस्य विनोद दोसी डूंगरपुर गवर्निंग काउंसिल सदस्य अजीत कोठिया कवि जलद जानी, किसी महावीर इंटरनेशनल शाखा के चेयरमैन सुरेश चंद्र गांधी डॉ अजीत गांधी भारतीय जनता पार्टी ब्लॉक अध्यक्ष ताजेग पाटीदार संरक्षक सुरेश चंद्र पंचोरी शाखा सचिव कैलाश मोदी पंडित रमेश चंद्र गांधी कोषाध्यक्ष मोहनलाल पंचोली वीरा विमला पंचोली केसरीमल पंचोली के सानिध्य में आज बस स्टैंड महावीर समवशरण परिसर में इस भीषण गर्मी को देखते हुए आम राहगीरों के लिए पानी की व्यवस्था हेतु शीतल जल प्याऊ का शुभारंभ किया गया एवं बस स्टैंड पर उपस्थित सभी राहगीरों को सकोरे वितरण किए गए इस अवसर पर राठौड़ ने कहा कि नौगामा शाखा का सेवा कार्य बहुत प्रशंसनीय है हमें मानव मात्र एवं जीव जंतुओं के लिए सेवा भाव करना रखना चाहिए इस अवसर पर पृथ्वीराज जैन ने कहा कि बांसवाड़ा डूंगरपुर में एमआई की सभी शाखाएं सेवा कार्य में श्रेष्ठ कार्य कर रही है हमें अधिक से अधिक सेवा कार्य करने चाहिए, इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी ने बताया कि इस भीषण गर्मी को देखते हुए प्याऊ के साथ-साथ आसमान में उड़ने वाले प्यासे परिंदों के लिए शाखा की ओर से सभी गांव में सकोरे वितरण किए जा रहे हैं शाखा की ओर से सागवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर बांसवाड़ा, अहमदाबाद भीलवाड़ा ,तक सकोरे पहुंचाए गए हैं ,इस अवसर पर अजीत कोठिया ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल अपेक्स की ओर से बस स्टैंड पर धूप में बैठने वाले दुकानदारों को महावीर इंटरनेशनल की ओर से छाताए उपलब्ध करवाई जा रही है शाखा सचिव कैलाश मोदी फौजी नारायण लाल सुरेश चंद्र व्यास लाभचंद कलाल ताजेग , नगजी पाटीदार कल्पेश मोदी ने अतिथियों को दुपट्टा उड़ा कर सम्मान किया कार्यक्रम का संचालन दिनेश चरपोटा द्वारा किया गया।
