आग से मकान जलने पर हुए नुकसान का पूर्व मंत्री ने किया मुहायना,परिवार को आर्थिक सहायता दी।

0
390
WhatsApp Image 2023 05 09 at 11.08.05 AM
WhatsApp Image 2023 05 09 at 11.08.05 AM

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – सिंगपूरा में कवेलूपोश मकान में आग से जेवर,अनाज जलकर हो गए राख खमेरा थाना क्षेत्र के सिंगपुरा गांव में दिनांक 8 मई सोमवार दोपहर 12 बजे कैलाश पुत्र राजमल भील के कवेलूपोश मकान में आग लग थी। जिससे घर में रखे चांदी के गहने, अनाज, कपड़े और जरूरी दस्तावेज जलकर राख हो गए।आज पूर्व मंत्री नानालाल निनामा ने मौके का मुआयना किया एवं परिवार को 5100 रुपए नकद आर्थिक सहायता दी।साथ ही मौके पर तहसीलदार घाटोल हाबूलाल मीणा,पटवारी रमाकांत शर्मा द्वारा रिपोर्ट बनाई गई जिसमे लगभग 1,13,000 रुपए के करीब का नुकसान होना बताया गया।राशन डीलर मुडासेल केशव निनामा द्वारा 30 किलो गेहूं ,चावल,दाल,मिर्ची ,हल्दी,तेल,चाय पत्ती सामग्री किट परिवार को दी गई।इस दौरान भीमजी कानडा सरपंच,सरपंच मुडासेल लक्ष्मण खराड़ी,ग्रामीण आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here