BN बांसवाड़ा न्यूज़ – महावीर इंटरनेशनल द्वारा विशाल सकोरा वितरण कार्यक्रमआयोजित महावीर इंटरनेशनल शाखा नोगामा एवं राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय बोडीगामा के संयुक्त तत्वाधान में आज बोडीगामा बस स्टैंड पर विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र पाटीदार महावीर इंटरनेशनल शाखा नोगामा के चेयरमैन सुरेश चंद्र शाखा सचिव कैलाश पंचोली गांधी ,वागड़ जोन डूंगरपुर बांसवाड़ा के गवर्निंग काउंसिल सदस्य अजीत कोठिया ,ग्राम बोडीगामा के सरपंच खुशपाल कटारा, समाजसेवी रमण लाल नानावटी, लक्ष्मीलाल नानावटी बड़ौदा के भूपेंद्र त्रिवेदी ,डॉक्टर अर्चना गरासिया ,डॉक्टर अंजली दायमा, निलेश कलाल ,भरत कलाल ,गोविंद भाई कलाल शाखा के वीर सदस्य जगजीत कटारा, आशीष पंचोली ,अखिल गांधी,चंद्रकांत एवं विद्यालय स्टॉफ़ के सानिध्य में बस स्टैंड पर स्थित सभी राहगीरों दुकानदारों एवं आस-पास के गांव राखेला काकरी, पाटन ,कुंडी, पाड़ातमना छीछ, जलदा ,पिंडारमा ,फादरपाड़ा आदि गांव के और राहगीरों को भी सकोरे वितरीत किए गए ।इस अवसर पर उपस्थित सभी धर्म प्रेमी बंधुओं को शाखा अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी ने शपथ दिलाई की इन सकोरे को अपने घरों के बाहर स्थान पर बांधने है जहां पर चिड़िया आसानी से पानी पी सके और प्रतिदिन एक लोटा पानी जरूर डालेंगे ।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र पाटीदार ने कहा कि इस भीषण गर्मी को देखते हुए महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा द्वारा पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था हेतु यह जो पुनीत कार्य किया जा रहा है बहुत सराहनीय है ।हम सब धर्म प्रेमी बंधुओं को इस प्रकार का सेवा कार्य करना चाहिए मेरी ओर से शाखा को बहुत-बहुत धन्यवाद। गवर्निंग काउंसिल सदस्य अजीत कोठिया ने कहा कि डूंगरपुर बांसवाड़ा ज़ोन में महावीर इंटरनेशनल के जितने भी केंद्र है प्रतिवर्ष सेवा कार्य करती रहती हैं और आज बोडीगामा नगर में मुख्य चौराहे पर सकोरे वितरण कर सराहनीय कार्य किया है।चिड़िया जब पानी की तलाश मैं गांव की ओर आती है तब मिट्टी के इन सकोरों का ठंडा पानी उसे सुकून देता है और बदले में ये पंछी प्यास बुझने पर हमें दुआए देते हैं।पक्षियों के लिए पेयजल प्रबंधन नेक कार्य है और इसे सभी को सकोरों के माध्यम से अपनाना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल मुकेश दवे द्वारा किया गया ।इस कार्यक्रम में अखिल जैन ,अनीता राठौड़ ,अलका भावसार, डोली यादव ,मगनलाल ढोली ने सहयोग प्रदान किया।आयोजन में ग्रामीण लोगो ने सक्रियता से हिस्सा लिया।