BN बांसवाड़ा न्यूज़ – शांति और अहिंसा प्रकोष्ठ की बांसवाड़ा जिला इकाई की बैठक जिला कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय मे शुक्रवार को जिला संयोजक रमेश चंद्र पंड्या की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। बैठक मे जिले के गांधी दर्शन पर सक्रीय कार्य कर रहे प्रबुद्ध जनों ने भाग लिया और विचार रखे । पंड्या ने बताया कि 22 मई से उपखंड स्तर पर गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें गांधी दर्शन पर उद्बोधन के साथ ही सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इस बैठक मे प्रत्येक उपखंड के लिए प्रभारी, सह प्रभारी, वक्ता , गांधी दर्शन विषय, अतिथियों की सूची आदि बनाई गई। पंड्या ने कहा कि शिविरों को सफल बनाना है और संभागियों को गांधीजी के व्यक्तित्व और कृतित्व से परिचित करवाना है । बैठक मे सह संयोजक विकेश मेहता ने कहा कि पूर्व मे हुए सफल प्रशिक्षण की तरह इनको भी पूर्ण मनोभावों से संपन्न करना है। बैठक मे डॉ दिनेश चंद्र भट्ट, पूर्व आरएएस तुलसी राम जोशी, गांधी लेखक भारत दोसी, अतीत गरासिया, आशीष मेहता, अरविंद सीता डामोर, न्याजुल्ला खा चौहान अजित कोठिया, कोदरलाल बुनकर, गोपाल तलदार, राजू डामोर ओकार निनामा ,पूनमचंद बामनिया ,साजिद नायक, रजाउद्दीन, जय प्रकाश पंड्या, मनोज श्रीमाल, सईद परवाना, अजय मईडा ,गौरव पंड्या आदि ने विचार रखे।