बांसवाड़ा न्यूज़ सईद मिर्ज़ा हिंदुस्तानी की रिपोर्ट – देलवाड़ा गांव [घाटोल क्षेत्र ] में हाजी अमल दरगाह [ हाजी अमल सेवा संस्थान ] उर्स के मौके पर आंखों का निशुल्क कैंप लगाया गया, देलवाड़ा दरगाह पर उम्मीद सेवा संस्थान की जानिब एवं जैन आई हॉस्पिटल की ओर से आंखों की जांच का कैंप आयोजित किया जिसमें 102 – लोगों [पेशेंट] के आंखों की जांच की गई, और आंखों के चश्मे व दवाइयां उम्मीद सेवा संस्थान की जानिब से निशुल्क दी गई,
नेत्र सहायक पुणे से लबाना दीपक पाटीदार, उम्मीद सेवा संस्थान से अब्दुल कादिर,आबिद खान, मोहम्मद अली, शाहबाज खान ,मुस्ताक मोहम्मद, अयूब खान, जाकिर आशिक मौलाना निजाम, अनीश खान, का भी काफी सहयोग रहा, इन्हीं के साथ अब्दुल कादिर खान, मुस्ताक अहमद, आबिद खान, ने भी अपना पूरा योगदान दिया