वागडीया पाटीदार समाज ने मांगा अपना अधिकार, राजनीतिक दलों को चेताया।

0
85
WhatsApp Image 2023 05 16 at 6.38.36 PM
WhatsApp Image 2023 05 16 at 6.38.36 PM

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – वागड़िया पाटीदार समाज का राष्ट्रीय महासम्मेलन गांव वजवाना बांसवाड़ा में आयोजित किया गया जिसमें अध्यक्ष डूंगर पाटीदार वजवाना रहे, मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय तथा विशिष्ट अतिथि देवजी पटेल सांसद जालौर, कनक मल कटारा सांसद बांसवाड़ा, गढ़ी विधायक कैलाश मीणा, आरएलपी के प्रदेश महामंत्री उदय लाल डांगी, पूर्व जिला प्रमुख प्रेमकुमार पाटीदार, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष वेलजी पाटीदार, पूर्व चिकित्सा राज्यमंत्री भवानी जोशी, बांसवाड़ा नगर परिषद सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी, पंचायत समिति गढी प्रधान कांता भील, ओबीसी अधिकार मंच के संयोजक डॉ नरेश पटेल, आनंदपुरी उपप्रधान प्रेम प्रताप मालवीय, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह राव आदि उपस्थित थे, संत समाज से महंत अच्युतानंद जी महाराज बेणेश्वर धाम उपस्थित रहे l सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा लौह पुरुष सरदार पटेल एवं सरस्वती माता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया l तत्पश्चात गांव वजवाना एवं डडूका सागवड़िया चोखला के समाजजनों द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर साफा बंधवाये गए l

कार्यक्रम के प्रारंभ में चोखला अध्यक्ष जीवन राम पाटीदार ने बताया कि मेला एक सामाजिक परंपरा है जो कि तेरहवीं शताब्दी से वागड़िया पाटीदार समाज में चली आ रही है, इस मेले के माध्यम से समाज में मिलन एवं एकजुटता का संदेश जाता है l वर्तमान में इसका उपयोग समाज के विभिन्न क्षेत्रों में भागीदारी बढ़ाने के लिए किया जा रहा है l तत्पश्चात वागड़ शिक्षा समिति के अध्यक्ष नाथूलाल पाटीदार ने टीएसपी क्षेत्र में समग्र पाटीदार की संख्या नौ लाख बताई जिसमें से वागड़िया पाटीदार पटेल डांगी समाज के छह लाख लोग निवासरत है l साथ ही उन्होंने वागड़िया पाटीदार समाज का 14 सूत्रीय मांग पत्र का वाचन समाज जनों के साथ सामने किया जिसमें प्रमुख रुप से टीएसपी क्षेत्र की स्थानीय भर्तियों में अनारक्षित पदों में 21% आरक्षण, राज्य में ओबीसी को मिलने वाली उम्र तथा प्रतिशत की छूट टीएसपी के ओबीसी को देना, जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों में ओबीसी को जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण देने, ओबीसी लड़कियों के लिए छात्रावास देने, स्कूटी योजना ओबीसी वर्ग की लड़कियों को अलग से देने, साथ ही वागड़िया पाटीदार समाज से राज्य मंत्री के पद का दर्जा देने तथा जातिगत जनगणना जैसी मांगे रखी गई l 14 सूत्रीय मांग पत्र को समाज द्वारा राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय को सौंपा l आगे कार्यक्रम में डायालाल पाटीदार जंतोडा ने बताया कि समग्र पाटीदार को तोड़ने की कोशिश समाज स्वीकार नहीं करेगा l

पिछले दिनों डूंगरपुर कांग्रेस जिलाध्यक्ष द्वारा दिए गए बयान को लेकर आपत्ति जताई गई थी l महंत अच्युतानंद जी महाराज बेणेश्वर धाम द्वारा आशीर्वचन देते हुए बताया गया कि समाज को सलाह देने वालों की नहीं, सहयोग देने वालों की जरूरत है l राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय समाज की पारंपरिक वेशभूषा सफेद धोती कुर्ता और पगड़ी और एकजुटता देखकर अभिभुत हुए l उन्होंने बताया कि हर समाज को संवैधानिक तरीके से अपनी मांगे रखने का हक है और समाज द्वारा दिए गए 14 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर मुख्यमंत्री से सार्थक वार्ता करवाने का आश्वासन दिया l महेंद्रजीत सिंह मालवीय मंत्री ने गांव वजवाना के तालाब सौंदर्यीकरण एवं नहर के लिए 5 से 10 करोड़ राशि तक आवंटित करवाने का आश्वासन दिया l ओबीसी अधिकार मंच के संयोजक डॉ नरेश पटेल ने कांग्रेस सरकार एवं कांग्रेस संगठन को कटघरे में खड़ा करते हुए ओबीसी वर्ग की उपेक्षा का आरोप लगाया और ओबीसी को उचित प्रतिनिधित्व देने की मांग की l डॉक्टर पटेल ने बताया कि टीएसपी क्षेत्र के कांग्रेस संगठन के बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, उदयपुर ग्रामीण, उदयपुर शहर के जिलाध्यक्ष के पद पर जनरल वर्ग के व्यक्ति को दिया गया है, इनमें से कोई भी पद ओबीसी को नहीं दिया गया l साथ ही पूर्व कांग्रेस सरकार में किसी भी प्रकार की नियुक्ति ओबीसी वर्ग को नहीं दी गई और वर्तमान में भी ओबीसी वर्ग को किसी भी प्रकार की राजनीतिक नियुक्ति नहीं देना सरकार की बहुत बड़ी भूल है l देवजी पटेल जालौर सांसद द्वारा विशाल जनसमूह को देखकर अचंभित हुए और टीएसपी में ओबीसी के लिए केंद्र व राज्य सरकार से हर संभव मदद दिलवाने का आश्वासन दिया l देवजी पटेल ने कोरोना काल में समाज के कुवैत में जिनकी भी मृत्यु हुई, उन युवाओं की अस्थियाँ देश में वापस लाने हेतु भारत सरकार और विदेश मंत्रालय से वार्ता कर अस्थियों को वापस भारत में लाने का आश्वासन दिया l बांसवाड़ा सांसद कनकमल कटारा ने संवैधानिक मांगों पर सरकार को विचार करने की बात कही l साथ ही गांव वजवाना में बालिका स्कूल में कमरों के निर्माण हेतु 5 लाख की राशि स्वीकृत करवाने की घोषणा की lमनोज पाटीदार कुवैत ने बताया कि इस क्षेत्र से अधिकांश युवा अरब देशों में नौकरी के लिए जाते हैं और हर वर्ष विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ाने मे देश की मदद करते हैं l साथ ही युवाओ को संगठित होकर समाज को आगे बढ़ाने पर जोर दिया l गढी विधायक कैलाश मीणा समाज की एकजुटता की प्रशंसा की l राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के महामंत्री उदय लाल डांगी ने संभाग से किसी भी एक पाटीदार पटेल डांगी समाज के व्यक्ति को विधायक बनाकर विधानसभा में भेजने का आह्वान किया l पूर्व उप जिला प्रमुख प्रेमकुमार पाटीदार ने समाज पर गर्व करते हुए समाज की मांगों पर सरकार को विचार करने की मांग की l पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष वेलजी पाटीदार ने कहा कि समाज की मांगों को अनसुना करना हमारे समाज के साथ अन्याय हैं l भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह राव ने बताया कि वागड़िया पाटीदार समाज अन्न उत्पादन करने में अग्रणी योगदान करता है और राजनीतिक रूप से उचित प्रतिनिधित्व उन्हें मिलना चाहिए l अंत में आभार खेम जी पाटीदार पूर्व सरपंच वजवाना ने व्यक्त किया l कार्यक्रम में पूरे देश भर से चालीस से पचास हज़ार लोगों ने भाग लिया और समाज को आगे बढ़ाने का वचन दिया l कार्यक्रम में शुद्ध घी में बना हुआ देसी भजन 40 से 50 हज़ार लोगों को गांव वजवाना के युवा साथियों द्वारा करवाया गया l कार्यक्रम का संचालन भवरलाल पाटीदार आसोडा एवं लाल शंकर पाटीदार खुंटवाड़ा ने किया lउक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ नरेश कुमार पाटीदार ने दी l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here