कोतवाली पुलिस ने 32 लाख रुपए की अवैध अफीम बरामद की, आरोपी हुए फरार।

0
89
IMG 20230510 WA0053 768x576 1
IMG 20230510 WA0053 768x576 1

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने शहर के रतलाम रोड पर नाकाबंदी के दौरान एक कार को रोकने का इशारा किया जिस पर बदमाश कार को लावारिस छोड़कर भाग गए। बाद में पुलिस द्वारा कार की तलाशी ली गई तो कार में 16 किलो 25 ग्राम अवैध अफीम बरामद की गई। जब्त शुदा अवैध अफीम की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 32 लाख रुपए बताई जा रही है ।पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कान सिंह भाटी, पुलिस उप अधीक्षक सूर्यवीर सिंह राठौड़ एवं शहर कोतवाल रतन सिंह चौहान द्वारा गठित टीम ने नाकाबंदी के दौरान कागदी पिक अप वियर रतलाम रोड पर वाहनों की चेकिंग के दौरान यूपी पासिंग कार जो रतलाम की तरफ से आ रही थी को रुकने का इशारा किया जिस पर वाहन चालक तेजी से भागता हुआ बांसवाड़ा शहर की ओर भागा। जिसका पीछा किया गया जिस पर चालक द्वारा कार को लड्ढा हॉस्पिटल वाली गली में ले जाकर बैग में रखी अफीम को लावारिस छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए।पुलिस दल द्वारा बदमाशों द्वारा फेंके गए काले रंग के बैग को चेक किया तो उसमें अफीम बरामद हुई। वहीं कुछ दूरी पर लावारिस अवस्था में छोडी हुई क्रेटा कार भी जप्त की गई। कार से बदमाशों के महत्वपूर्ण दस्तावेज भी हाथ लगे हैं जिससे उसकी पहचान की जाएगी। पुलिस द्वारा प्रकरण एनडीपीसी एक्ट के तहत दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान थाना अधिकारी दानपुर प्रवीण सिंह सिसोदिया द्वारा किया जा रहा है तथा फरार आरोपी की तलाश कर उनकी धरपकड़ की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here