खेत में जिंदा जल गई महिला, पराली जलाते वक्त हुआ हादसा।

0
114
2962012 page 12 copy
2962012 page 12 copy

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – बालोद. अरौद गांव में देर शाम घर से निकली बुजुर्ग महिला की जली हुई लाश मिली है. बताया जा रहा है कि खेत में पराली जलाते वक्त बुजुर्ग महिला आग की चपेट में आई है जिससे उसकी मौत हो गई. बुजुर्ग महिला की अधजली लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक बुजुर्ग का नाम बुधनतींन बाई बताया जा रहा है. जो गुरुवार शाम अपने घर से खेत जाने के लिए निकली थी. आज सुबह उसकी लाश मिलने पर लोगों ने इसकी सूचना बालोद पुलिस को दी. जिसके बाद बालोद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्प्ष्ट हो पाएगा कि घटना की असली वहज क्या है ? मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक बालोद जितेंद्र यादव ने बताया कि बुजुर्ग महिला की अधजली लाश मिली है. खेत मे पलारी जलाते वक्त आग की चपेट में आई हैं. घटना की हर एंगल से जांच की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here