BN बांसवाड़ा न्यूज़ – दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में 16 वर्षीय साक्षी की उसके प्रेमी मोहम्मद साहिल खान द्वारा निर्मम हत्या के मामले में पुलिस की प्राथमिकी से खुलासा हुआ है कि साक्षी के पिता उनके अफेयर के बारे में पता था। आईएएनएस को मिली प्राथमिकी के आधार पर खुलासा हुआ कि उनकी बेटी की एक साल से साहिल से दोस्ती थी। एफआईआर में उल्लिखित जनक राज (35) ने कहा, वह अक्सर उसके बारे में बात करती थी, और हम उसे सलाह देते थे कि उसकी उम्र में यह उचित नहीं है। लेकिन वह बुरा मान जाती थी और अपनी दोस्त नीतू के घर चली जाती थी।गौरतलब है कि इसके पहले साक्षी के पिता साहिल के बारे में कोई भी जानकारी होने से इनकार कर रहे थे और दावा करते थे कि उन्होंने उसके बारे में कभी नहीं सुना। प्राथमिकी के अनुसार, जनक राज ने कहा कि साक्षी 10 दिनों से नीतू के साथ रह रही थी। प्राथमिकी में कहा गया है, ”29-30 मई की रात नीतू दौड़कर हमारे घर आई और मुझे बताया कि साक्षी के दोस्त साहिल ने उसे चाकू मार दिया है।” इससे पहले, बुधवार की सुबह पुलिस आरोपी साहिल को सीन रीक्रिएट करने के लिए क्राइम स्पॉट पर ले गई।सूत्रों ने बताया कि बुधवार तड़के करीब चार बजे उसे शाहबाद डेयरी इलाके में अपराध स्थल पर ले जाया गया। सूत्रों के अनुसार बताया गया है कि जांचकर्ता साहिल का मनोविश्लेषण परीक्षण कराने पर विचार कर सकते हैं। मनोविश्लेषण परीक्षण के दौरान साहिल से उसके परिवार, दोस्तों और जीवनशैली के बारे में पूछताछ की जाएगी। परीक्षण लगभग तीन घंटे तक चलने की उम्मीद है और इसका उद्देश्य हत्यारे की मानसिक स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त करने में पुलिस की सहायता करना है। जैसा कि सूत्रों ने बताया है, परीक्षण कराने की जिम्मेदारी अनुभवी मनोचिकित्सकों की होगी।20 वर्षीय साहिल ने जांचकर्ताओं के सामने खुलासा किया है कि जब साक्षी ने उसे नजरअंदाज करना शुरू किया, तो उसने गुस्से में जघन्य कृत्य किया। पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल चाकू को खोजने के प्रयास में रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास खोजबीन की है, क्योंकि साहिल ने इसे पास की झाड़ियों में ठिकाने लगाने का दावा किया था। हालांकि हथियार की बरामदगी अभी बाकी है। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान, यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी ने वारदात से करीब 15 दिन पहले हरिद्वार से चाकू खरीदा था। अधिकारी ने कहा, साहिल ने कहा कि साक्षी अपने पूर्व प्रेमी प्रवीण से मिल रही थी, जिससे वह चार साल पहले अलग हो गई थी, लेकिन उसके संपर्क में रही। साहिल ने कबूल किया कि वह उसके नजरअंदाज करने से परेशान था। पुलिस के मुताबिक, साक्षी और उसकी सहेली भावना के ब्वॉयफ्रेंड अजय उर्फ झबरू ने साहिल को उससे दूर रहने की चेतावनी दी थी।
- Advertisement -

Latest article
अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार) खण्ड उदयपुर ने ली बैठक दिये निर्देश
बांसवाड़ा न्यूज़ मिर्ज़ा -अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार) खण्ड उदयपुर निरंजन सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में |
शुक्रवार को टीएडी हाल बांसवाडा मे मासिक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिले के संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार बांसवाड़ा दलीप सिंह, सहायक निदेशक नीलम गरासिया, छगन दामा, प्रीतम बामणियाँ, जिले के समस्त कृषि अधिकारियों, समस्त वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक एवं कृषि पर्यवेक्षको ने में भाग लिया।
बैठक में कृषि विभागीय की विभिन्न योजनाओं डीबीटी योजनाओं, जिले में खाद व उर्वरकों की उपलब्धता पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये।
खाद वितरण की जानकारी ली और कहा कि वे अपने जिम्मे के कार्य को पूरी पारदर्शिता के साथ पूरा करे।
20 हजार Rs.की रिश्वत लेते रेंजर शांति लाल चावला व् वनपाल लाडजी गरासिया को...
बांसवाड़ा में कार्यालय महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा,रंगे हाथों गिरफ्तार। बांसवाडा में क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रथम व वनपाल,शांति लाल चावड़ा रेंजर व् लाडजी गरासिया...
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर भागाकोट स्कूल में जिलास्तरीय शुभारंभ,जिला कलेक्टर ने बच्चों के साथ बोले पहाड़े,बच्चों ने 15 तक याद करने का किया वादा banswara
बांसवाड़ा-राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर चिकित्सा विभाग की ओर से भागाकोट स्कूल में जिलास्तरीय शुभारंभ जिला
कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने किया, इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ हिंदी व अंग्रेजी में पहाड़े बोलेजब कलेक्टर स्वयं बच्चों संग पहाड़े बोलने लगे तो पूरा माहौल उत्साह से भर गया। बच्चों ने कलेक्टर डॉ. यादव को वादा किया कि अगली बार उनके आने तक वे सभी 15 तक पहाड़े याद कर लेंगे। इस पर कलेक्टर ने खुशी जताई और बच्चों को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम से पूर्व कार्यवाहक सीएमएचओ डॉ. राहुल डिंडोर व अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. भरतराम मीणा ने जिला कलेक्टर को कार्यक्रम की जानकारी दी। डॉ. मीणा ने स्वागत संबोधन भी दिया। शिक्षा विभाग की ओर से मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार जैन ने स्कूल परिसर में पेड़-पौधों के लिए विशेष अभियान चलाने की घोषणा की। इस अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया। जनप्रतिनिधि अरविंद डामोर और चंदा डामोर ने माल्यार्पण कर कलेक्टर का स्वागत किया। banswara news