BN बांसवाड़ा न्यूज़ – पटना (आईएएनएस)| संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के एक उम्मीदवार ने, जिसे कुछ दिन पहले एक साइको किलर ने गोली मार दी थी, गुरुवार को यहां एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतक राहुल कुमार ओझा शनिवार को बक्सर से परीक्षा देने पटना आया था। वह शहर के अगम कुआं इलाके में था, तभी शुभम् उर्फ नेपाली नाम के व्यक्ति ने 20 रुपये मांगे। मना करने पर उस व्यक्ति ने उसके पेट में गोली मार दी। ओझा को पहले कंकड़बाग के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बाद में राजा बाजार के पास पारस अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था। डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन किया। वह आईसीयू में था लेकिन आज सुबह उसने दम तोड़ दिया।पीड़ित के पिता ने कहा, मेरा बेटा आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहता था, लेकिन उसे अस्पताल में खून नहीं मिला। उत्तर प्रदेश सरकार जिस तरह अपराधियों का एनकाउंटर कर रही है, उसी तरह बिहार पुलिस भी अपराधियों का एनकाउंटर करे। गौरतलब है कि शुभम् उर्फ नेपाली पटना सिटी चौक इलाके का रहने वाला है। पटना (सेंट्रल) के सिटी एसपी संदीप सिंह और पत्रकार नगर थाने की एक टीम ने मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। हाल ही में नेपाली ने बहादुरपुर रेलवे ओवर ब्रिज पर साहिल नामक पान विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। गर्दन में गोली लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। कुछ घंटे बाद उसने राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन के पास एक रेल कर्मचारी के सिर पर तमंचे का बट मार दिया था और उसका मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया था।
- Advertisement -

Latest article
पेंशनर समाज सम्मान समारोह में महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा द्वारा बाटे गए जीवन रक्षक...
नौगामा सुरेश चंद्र गांधी जिला बांसवाड़ा राजस्थान की रिपोर्ट - सब की सेवा सबको प्यार महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा द्वारा आज पेंशनर समाज उप...
भील समग्र विकास परिषद कुशलगढ़ में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती धूमधाम से मनाई...
बांसवाड़ा न्यूज़ मिर्ज़ा - भील समग्र विकास परिषद कुशलगढ़ में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत में सभी...
सफाई कर्मचारी भर्ती 2012 व 2018 में वंचित वाल्मीकि–हरिजन समाज को नियुक्ति दिलाने हेतु...
बांसवाड़ा न्यूज़ मिर्ज़ा - राष्ट्रीय वंचित वर्ग न्यायाधिकारी परिषद के संगठन द्वारा राजस्थान प्रदेश के प्रधान महासचिव जितेंद्र वाल्मीकि ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल...













