BN बांसवाड़ा न्यूज़ – पटना (आईएएनएस)| संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के एक उम्मीदवार ने, जिसे कुछ दिन पहले एक साइको किलर ने गोली मार दी थी, गुरुवार को यहां एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतक राहुल कुमार ओझा शनिवार को बक्सर से परीक्षा देने पटना आया था। वह शहर के अगम कुआं इलाके में था, तभी शुभम् उर्फ नेपाली नाम के व्यक्ति ने 20 रुपये मांगे। मना करने पर उस व्यक्ति ने उसके पेट में गोली मार दी। ओझा को पहले कंकड़बाग के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बाद में राजा बाजार के पास पारस अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था। डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन किया। वह आईसीयू में था लेकिन आज सुबह उसने दम तोड़ दिया।पीड़ित के पिता ने कहा, मेरा बेटा आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहता था, लेकिन उसे अस्पताल में खून नहीं मिला। उत्तर प्रदेश सरकार जिस तरह अपराधियों का एनकाउंटर कर रही है, उसी तरह बिहार पुलिस भी अपराधियों का एनकाउंटर करे। गौरतलब है कि शुभम् उर्फ नेपाली पटना सिटी चौक इलाके का रहने वाला है। पटना (सेंट्रल) के सिटी एसपी संदीप सिंह और पत्रकार नगर थाने की एक टीम ने मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। हाल ही में नेपाली ने बहादुरपुर रेलवे ओवर ब्रिज पर साहिल नामक पान विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। गर्दन में गोली लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। कुछ घंटे बाद उसने राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन के पास एक रेल कर्मचारी के सिर पर तमंचे का बट मार दिया था और उसका मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया था।
- Advertisement -

Latest article
राजस्थान में प्लेन क्रैश की सूचना से मचा हड़कंप, चूरू में वायु सेना का...
बांसवाड़ा न्यूज़ मिर्ज़ा - चूरू के भानुदा गांव में मची अफरा-तफरी फाइटर विमान खेत में गिरा 2 पायलेट की मौत
पिछले एक वर्ष में भारतीय...
कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस का ज्ञापन,कानून व्यवस्था की खराब स्थिति एवं 108 एम्बुलेन्स...
सईद मिर्ज़ा की रिपोर्ट - बांसवाड़ा जिले में कानून व्यवस्था की खराब स्थिति एवं 108 एम्बुलेन्स की बुरी व्यवस्था पर कार्यवाही हेतु गुरुवार को...
लायन्स क्लब बांसवाड़ा द्वारा डाक्टर डे और सीए डे का आयोजन,इस अवसर पर क्लब...
बांसवाड़ा, 1 जुलाई 2025: लायन्स क्लब बांसवाड़ा ने नक्षत्र मॉल पर डाक्टर डे और सी ए डे का आयोजन किया। इस अवसर पर क्लब...