BN बांसवाड़ा न्यूज़ – घाटोल। शादी के 4 दिन बाद दूल्हे संजय निनामा पिता कांति निनामा की लाश कुवें में मिली ,घाटोल क्षेत्र के उंडवेला गांव का मामला है थाना भूंगड़ा क्षेत्र का 31 -जून 2023 को शादी के बाद 4 – मई 2023 को संजय निनामा पत्नी आशा को घर लाया,सुबह पत्नी आशा ने सांस को आवाज़ दी ,कहा तुम्हारा बेटा घर नहीं है, परिजनों चारो और ढूंढा तो संजय निनामा की लाश कुवें में मिली, शरीर पर पत्थर बंधा था, मौके पर पुलिस पहुंची , मृतक की लाश बांसवाड़ा के MG अस्पताल के मोर्चरी में लाए ,मगर मृतक के परिजनों का कहना है कि भूंगड़ा थाना पुलिस आरोपियों को शीघ्रः गिरफ्तार करें , निष्पक्ष जाँच की जाए तब ही पोस्टमार्टम करवाएंगे, इसी मांग को लेकर आज हत्या के 4 दिन बाद बांसवाड़ा SP कार्यालय के बाहर भीड़ जमा हुई, निष्पक्ष जाँच करवाकर हत्यारों को गिरफ्तार करने हेतु, मगर जैसे ही बांसवाड़ा जिला SP अभिजीत सिंह को पता चला वो फ़ौरन मृतक संजय के रिश्तेदारों के पास पहुंचे और उग्र रिश्तेदारों के गुस्से को शांत किया और कहा कि पुलिस पर भरोसा करें ,निष्पक्ष जाँच की जाएगी साथ ही घाटोल डिप्टी को बुलाकर ग्रामीणों को FIR की कॉपी दिखाई की हत्या का मुकदमा दर्ज है, शीघ्रः ही आरोपियों को पकड़ लिया जायेगा ,तब मृतक के रिश्तेदार SP कार्यालय के सामने से उठे, बांसवाड़ा जिला SP के आश्वासन पर , मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव को अंतिम दाह संस्कार गांव उंडवेला ले गए है।
![](https://banswaranews.in/wp-content/uploads/2023/06/WhatsApp-Image-2023-06-08-at-6.40.50-PM-1024x1024.jpeg)