टीएसपी क्षेत्र में एसटी के साथ एससी वर्ग को भी जनसंख्या के अनुपात आरक्षण मिले यह बात बुनकर समाज

0
224
WhatsApp Image 2023 06 07 at 8.11.01 PM
WhatsApp Image 2023 06 07 at 8.11.01 PM

BN Banswara News -टीएसपी में एससी को भी मिले जनसंख्या के अनुपात आरक्षण घाटोल – टीएसपी क्षेत्र में एसटी के साथ एससी वर्ग को भी जनसंख्या के अनुपात आरक्षण मिले यह बात बुनकर समाज की संभाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन में अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कोदरलाल बुनकर ने कही। पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन बुधवार को घाटोल मीणा समाज खेल मैदान में हुआ।इस दौरान टीएसपी क्षेत्र में जाति के अनुसार एससी वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण की मांग करते हुए कहा कि संविधान में तो एससी वर्ग को 16 प्रतिशत आरक्षण मिला है लेकिन टीएसपी क्षेत्र में इसे समाप्त कर दिया गया है। जिसे पुनः बहाल कर टीएसपी क्षेत्र में जनसंख्या का अनुपात 10% आरक्षण की मांग की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व संसदीय सचिव नानालाल निनामा थे।

अध्यक्षता अनुसूचित जाति प्रदेश उपाध्यक्ष गौतम लाल बुनकर ने की,मुख्य अतिथि प्रधान हरकु देवी निनामा, निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष योगपाल सिंह देलवाड़ा, जिपस गौतमलाल राणा,देवीलाल निनामा, कोदरलाल बुनकर, महिपाल बरोड़, पाशुराम डागल राकेश, मांगीलाल वनोती, हेमंत सालवी ने की। कार्यक्रम उद्बोधन में योगपाल सिंह जी देलवाड़ा ने कहा की बुनकर समाज का पूरे विश्व पर उपकार हैं। मानव समाज को कपड़ा पहनाने का काम बुनकर समाज ने किया। बुनकर समाज मानव समाज को तन ढकने के लिए कपड़ा दिया। कार्यक्रम में पूर्व संसदीय सचिव नानालाल निनामा ने समाज और देश का विकास करना है तो एक जुट होने की बात की। निनामा ने कहा की देशजब आजाद हुआ था तब डॉ भीमराव अंबेडकर को कानून मंत्री बनाया ताकि अपनी समाज का विकास हो लेकिन अब हम जाती में बिखर गए हैं।समाज और देश के विकास के लिए अब हमे एकजुट होना पड़ेगा। कार्यक्रम में घाटोल प्रधान हरकु देवी निनामा,देवीलाल सरोदिया, गौतमलाल राणा, आदि ने संबोधित किया। कुल 26 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बड़ोदिया विजेता व खमेरा टीम उपविजेता रही जिन्हे अतिथियों द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मोहनलाल बुनकर व मुकेश बुनकर ने माना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here