भ्रष्ट कोचिंग संस्थानों को तुरंत बंद किया जाए ,भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ने कहा ,साथ ही अनुप्रति कोचिंग योजना में हुई भ्रष्टाचार व् गड़बड़ी की निष्पक्ष जाँच हेतु बांसवाड़ा कलेक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा को दिया ज्ञापन।

0
100
c4f22db7 6b80 462b bc00 4a353d0873a5
c4f22db7 6b80 462b bc00 4a353d0873a5

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – भ्रष्ट कोचिंग संस्थानों को तुरंत बंद किया जाए ,भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ने कहा ,साथ ही अनुप्रति कोचिंग योजना में हुई भ्रष्टाचार व् गड़बड़ी की निष्पक्ष जाँच हेतु बांसवाड़ा कलेक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा को दिया ज्ञापन,और ये भी कहा कि सिद्धार्थ ऐकेडमी कोचिंग मोहन कॉलोनी पर भी लाखों रूपये गरीब आदिवासी छात्र छात्राओं के नाम से उठाएं जा रही है,अनुप्रति कोचिंग योजना के नाम पर हुई लाखो की रुपयों की गड़बड़ी जिसमे कोचिंग संचालक पर निष्पक्ष जाँच एवं क़ानूनी कार्यवाही करने और इस संस्था को पूर्ण रूप से बंद किया जाय। बांसवाड़ा जिले में संचालित अनुप्रति कोचिंग योजना में सम्मिलित सिद्धार्थ एकेडमी पिछले दो वर्षो से संचालित है जिसमे कोचिंग के नाम पर भ्र्ष्टाचार किया है आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के प्रतिभावान छात्र – छात्राओं के साथ खिलवाड़ किया है। उक्त कोचिंग सेंटर पर निर्धारित छात्रों की बैठने की व्यवस्था सिर्फ 50 छात्रों की है यह 300-350 तक छात्रों का प्रवेश दिया गया। संचालित सेंटर पर न तो किसी प्रकार की फेकल्टी है और ना ही छात्रों की बैठने की और उपस्थिति बायोमेट्रिक मशीन है और ना ही संस्था के पास किसी भी प्रकार का रिकॉर्ड तक नहीं है। संस्था ने अधिकतर नीट छात्रों का ही प्रवेश क्यों दिया इस पर भी शंका का विषय है क्योकि उक्त संस्था ने पहले से ही प्लानिंग के साथ प्रवेश लिया और भ्र्ष्टाचार किया पूर्व में भी विभाग की तरफ से जाँच हुई परन्तु कोचिंग सेंटर पर कोई छात्र नहीं मिले केवल वह संस्था के 4-5 सदस्य ही मिले उक्त संस्था के खिलाफ सख्त क़ानूनी कार्यवाही करे और ऐसी संस्था को तुरंत प्रभाव से बंद की जाए समय रहते उक्त संस्था पर कार्यवाही नहीं हुई तो छात्र संगठन भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा द्वारा धरना करेंगे जिसकी जिम्मेदारी शाशन प्रशाशन की रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here