100 टुकडे कर बेरहमी से मार डाला प्रेमी मनोज साने ने सरस्वती को,पेड़ काटने की मशीन से काटा प्रेमिका शरीर कुकर में पकाया कुत्तों को खिलाया।

0
940
3004994 untitled 97 copy
3004994 untitled 97 copy

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – मुंबई – 100 टुकडे कर बेरहमी से मार डाला प्रेमी मनोज साने ने सरस्वती को,पेड़ काटने की मशीन से काटा प्रेमिका शरीर,फिर कुकर में उबाले बोटी बोटी कर लिव-इन पार्टनर की निर्मम हत्या कर कुकर में पकाया कुत्तों को खिलाया ,श्रद्धा वालकर से भी ज्यादा नृशंस हत्या, 16 जूून तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया मनोज साने, लिव-इन पार्टनर की हत्या कर कुकर में पकाया मुंबई में लिव-इन पार्टनर की जघन्यता से हत्या कर दी गई है। मुंबई में 56 साल के एक मनोज साने नाम के व्यक्ति ने अपनी लिव-इन पार्टनर 32 वर्षीय सरस्वती वैद्य की नृशंस हत्या कर 100 से ज्यादा टुकड़े कर दिए। मनोज साने ने सरस्वती की हत्या के बाद शव को मिक्सर में पीस कर भी कुकर में उबाला और कुत्तों को खिला दिया। पुलिस ने आरोपी मनोज साने को 16 जून तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। श्रद्धा वालकर से भी ज्यादा नृशंस हत्या दिल्ली में हुए श्रद्धा वालकर की भी ऐसी ही नृशंस हत्या की गई थी, जिसमें लिव-इन में रह रहे व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी। ताजा मामला मुंबई में मीरा रोड पर मौजूद नया नगर पुलिस थाना इलाके की आकाशगंगा सोसायटी का है। यहां सोसायटी की 7वीं मंजिल पर 56 साल का मनोज साने अपनी लिव इन पार्टनर 32 साल की सरस्वती वैद्य बीते कुछ समय से रह रहा था। कुछ समय से दोनों में आपसी मनमुटाव बढ़ते जा रहा था। सोसायटी में रहने वाले लोगों ने बताया कि मनोज साने के अपार्टमेंट से कुछ दिनों से काफी बदबू आ रही थी। पड़ोसियों ने बदबू से परेशान होकर पुलिस का जानकारी दी थी। 100 टुकड़ों में मिला सरस्वती का शव,श्रद्धा वालकर से भी ज्यादा नृशंस हत्या, पुलिस जब मनोज के फ्लैट में पहुंची तो गेट खुलते ही तेज बदबू से सभी परेशान हो गए। जांच करने पर घर में सरस्वती का शव 100 टुकड़ों में मिला। पुलिस भी वहां का मंजर देखकर हैरान रह गई। पुलिस ने तत्काल मनोज साने को गिरफ्तार कर लिया गया। सख्ती से पूछताछ पर उसने लिव इन पार्टनर सरस्वती की हत्या का गुनाह भी कबूल कर लिया। पेड़ काटने की मशीन से काटा शव, कुकर में उबाला मनोज ने पुलिस को बताया कि सरस्वती के साथ झगड़ा होने के बाद उसने हत्या कर दी थी और बाजार से पेड़ काटने वाली मशीन लाकर शव को कई टुकड़ों में काटा। शव से बदबू न आए इसलिए मिक्सर में पीसकर कुकर में उबाल दिया था। पुलिस के मुताबिक महिला के सिर्फ पैर का हिस्सा बरामद हुआ था। बाकी हिस्सा टुकड़े-टुकड़े कर दिया था। आरोपी ने बताया कि उसने शरीर का कुछ हिस्सा कुत्तों को खिला दिया।3-4 दिन पहले हुई हत्या, पुलिस के मुताबिक ऐसा लगता है कि मनोज साने ने सरस्वती की हत्या 3-4 दिन पहले की हो। फिलहाल शव के टुकड़ों को इकठ्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। फ्लैट को सील कर दिया गया है। मुंबई पुलिस के मुताबिक मनोज साने मुंबई के बोरीवली इलाके में दुकान चलाता है। वहीं सरस्वती वैद्य के परिवार के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here