BN बांसवाड़ा न्यूज़ – निम्बाहेड़ा दीक्षा पालीवाल पुत्री देवेंद्र पालीवाल मूल निवासी गांव अरनियाँ जोशी तहसील निंबाहेड़ा जिला चित्तौड़गढ़ राज ने नार्थ केरोलिना स्टेट यूनिवर्सिटी राइली , यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका में मास्टर्स इन कंप्यूटर सांइस की डिग्री प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की एवम वही पर डाटा साइंटिस्ट का चयन हुआ है ।इस बात पर समस्त समाज एवम क्षेत्र में खुशी की लहर है। पिता देवेंद्र पालीवाल राजस्थान परमाणु विद्युत परियोजना रावत भाटा में वरिष्ठ ड्राफ्ट्समैन सिविल इंजीनियर पद पर , माता वरिष्ठ अध्यापिका विज्ञान बड़ोदिया विद्यालय , बड़ी बहन निरिहा व बहनोई दीपेश सॉफ्टवेयर इंजीनियर सिंगापुर में कार्यरत है।