BN बांसवाड़ा न्यूज़ – नीमच सिटी थाना अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में आज शाम के वक्त एक कार जलने का घटनाक्रम घटित हुआ नीमच सिटी पुलिस थाने में पदस्थ एसआई संगीता चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि भोपाल से मेरे पास इवेंट आया था कि महू नसीराबाद हाईवे रोड पर एक कार धू धू कर जल रही है मैं डायल हंड्रेड लेकर घटनास्थल पर पहुंची एवं नीमच पुलिस कंट्रोल रूम फोन कर कर फायर ब्रिगेड बुलाई नीमच सिटी निवासी मुरली मनोहर प्रजापति किसी कार्य से मालखेड़ा जा रहे थे तभी मालखेड़ा एवं जेतपुरा फंटा के बीच उनकी कार क्रमांक रेडसन रेड़ीगो क्रमांक आर जे 20 – 4054 के एसी में अचानक धुआं निकलने लगा तभी चालक ने कार का गेट खोल कर बाहर निकला उससे पहले उनके सर के कुछ बाल जल गए चालक ने तुरंत बाहर निकल कर अपनी जान बचाई महज कुछ क्षणों में कार धू-धू कर जल उठी एवं आग ने पूरी कार को अपने आगोश में ले लिया संभवतः कार के एसी में कोई शॉर्ट सर्किट होने के कारण इस घटना के होने की संभावना जताई जा रही है।