कोचिंग सेंटर में लगी आग, खिड़की से कूद कर जान बचा रहे छात्र।

0
262
3029906 untitled 60 copy
3029906 untitled 60 copy

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – दिल्ली के मुखर्जी नगर में बत्रा सिनेमा के पास स्थित ज्ञाना बिल्डिंग में आग लग गई. इस इमारत में कई कोचिंग सेंटर हैं. इमारत में आग लगने के बाद अफरा तफरी मच गई. छात्रों ने खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई. आग बुझाने के लिए दमकल की 11 गाड़ियां मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी इलाके के पास इस इमारत 12 बजे आग लगी. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि इमारत में आग लगने के बाद कैसे छात्र अपनी जान बचाने के लिए खिड़कियों से लटक लटक कर कूद रहे हैं.

”खिड़की से कूद कर जान बचा रहे छात्र।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here