BN बांसवाड़ा न्यूज़ – किसान महोत्सव के आगाज़ में लंपी से मृत दुधारू पशुओं के 41 हजार से ज्यादा पशुपालकों के खाते में सीधे – 175 करोड़ रुपया राशि का हस्तांतरण की ,राजस्थान किसान महोत्सव कार्यक्रम में लम्पी बीमारी से दुधारू पशुओं की मौत पर आर्थिक सहायता वितरण कार्यक्रम बांसवाड़ा शहर में रंग मंच हॉल भी आयोजित किया गया , जिसमें जिले भर से पशु पालक मौजूद रहे ,
जिसमें मुख्य अतिथि TAD राज्य मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया व् ,जिला परिषद् सी ई ओ ,पशु पालन विभाग के संयुक्त निदेशक व् अन्य अधिकारी व् कर्मचारी भी उपस्थित रहें, इस लाइव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य मंत्री अशोक गेहलोत ने बांसवाड़ा जिला के ग्रामीण किसान पशु पालको को सम्बोधित किया,लम्पी बीमारी से मृत दूध देने वाले 41 हज़ार पशुओं के पालको के बैंक खातों में कुल 175 करोड़ , रूपये ट्रांसफर किए, मिनटो में गेहलोत सरकार ने,
यानि कि प्रत्येक पशु पालक को 40 – 40 हजार मिले ,जिसे पाकर बांसवाड़ा शहर में भी लोगों के चेहरे खिल उठे, अब सुनते है उन पशु पालक कहने लगे धन्यवाद गेहलोत सरकार ,लाम्पी स्कीन के संक्रमण से मृत दुधारू गोवंश के पशुपालको के लिए लंपि डिजीज आर्थिक सहायता वितरण का का राजयस्तरीय कार्यक्रम शुक्रवार को हुआ। इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बटन दबाकर प्रदेश के सभी जिलों के चयनित पशुपालको को उनके बैंक कहते में सीधे 40-40 हजार रूपये की राशि हस्तांतरित की गई जिसके तहत लंपि स्कीन डिजीज से जिन गौ पालको की गायो की मृत्यु हुई जिले के उन 600 गौ पालको के खातों में 2 करोड़ की राशि ऑनलाइन हो गई जिला मुख्यालय पर श्री हरिदेव जोशी रंगमंच में आयोजित किया गया।
”6 करोड़ 53 लाख रूपये 607 पशुपालको के खाते में जमा किए”