BN बांसवाड़ा न्यूज़ से – सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में बाप ने अपनी ही 3 साल मासूम की हत्या कर दी। नासमझ मासूम की बस इतनी सी गलती थी कि वह माता-पमिता के सोते समय रोने लगी, बस इसी बात पर शराबी बाप ने उसकी मां के सामने ही अपनी बेटी को पीट पीटकर मार डाला। बाद में पति-पत्नी दोनो मिलकर शव को नदी में फेंक आए। इसके बावजूद दोनो ने मिलकर अपनी करतूत छिपाने की गरज से बच्ची के गुम होने की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस ने जब जांच शुरू की तो राज खुल गया। यह मामला मैनपाट थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, केसरा पथरी गांव में 23 साल के प्रमोद माझी अपनी 21 साल की पत्नी सुमित्रा मांझी और 3 साल की अपनी बच्ची के साथ रहते थे। प्रमोद घर का खर्चा चलाने के लिए खेती-किसानी का काम करता था। पति-पत्नी दोनो साथ में ही बैठकर घर में शराब पिया करते थे।बच्ची के लापता होने की लिखाई रिपोर्ट मां-बाप ने 16 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई थी कि, उनकी 3 साल की बेटी लापता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी थी। इस बीच पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो परिवार वालों ने कुछ और बयान दिया था। प्रमोद और उसकी पत्नी बार-बार अपना बयान बदल रहे थे। दोनों की इसी हरकत पर पुलिस को शक हो गया। दोनों ने जुर्म कबूला जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि 15-16 अगस्त की बीच रात को दोनों सो रहे थे। उसी समय बच्ची जोर-जोर से रोने लगी। जब उन्होंने चुप कराया तो वह शांत ही नहीं हुई तो बच्ची को मार दिया। उस समय दोनों ने शराब पी रखी थी। प्रमोद ने बच्ची को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। बच्ची की हत्या के बाद उसके शव को दोनों ने घुनघुट्टा नदी में फेंक दिया था। जुर्म कबूल करने के बाद बच्ची के शव को केसरा में नदी किनारे से बरामद कर लिया गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया
- Advertisement -

Latest article
लक्ष्मी निवास झुनझुनवाला के 97वें जन्मदिवस पर एल. एन. जे. ग्रुप का विशाल रक्तदान...
बांसवाड़ा मयूर नगर लोधा में एल. एन. जे. ग्रुप के संस्थापक लक्ष्मी निवास झुनझुनवाला के 97वें जन्मदिन पर आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में 148...
अल्पसंख्यक विभाग के बकाया ऋण में ओटीएस योजना अंतर्गत ब्याज छूट का एक और...
बांसवाड़ा मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत अल्पसंख्यक विभाग के बकाया ऋणों में एकमुश्त समाधान योजना (OTS) की अंतिम तिथि 30 सितंबर से बढ़ाकर अब...
“महावीर इंटरनेशनल नौगामा द्वारा जीवन रक्षक किट वितरण”
"जीवन रक्षक किट का वितरण"राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय मलवासा में महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा द्वारा
ब्लॉक तलवाड़ा, बांसवाड़ा | रिपोर्ट: Banswara News By Mirza
राजकीय...